जियो, एयरटेल, वोडाफोन और BSNL के 500 रुपये के अंदर मिलने वाले बेहतरीन पोस्टपेड प्लांस
टेलीकॉम कंपनियाँ अपने ग्राहकों को ख़ुश करने के लिए अक्सर नए प्रीपेड प्लांस लॉंच करती रहती हैं। इन प्लांस के बीच पोस्टपेड प्लांस कहीं छुप जाते हैं। हालाँकि, इन पोस्टपेड प्लांस में ऑफ़र की जानें वाली सुविधाएँ, प्रीपेड प्लांस में ऑफ़र की जानें वाली सुविधाओं से कम नहीं होती हैं। ऐसे में आज हम आपको जियो, एयरटेल, वोडाफोन और BSNL के 500 रुपये के अंदर मिलने वाले बेहतरीन पोस्टपेड प्लांस के बारे में बताने जा रहे हैं।
BSNL का 99 रुपये वाला किफ़ायती प्लान
BSNL ने अपना सबसे सस्ता पोस्टपेड प्लान 99 रुपये से शुरू किया है। इसके अंतर्गत ग्राहकों को 500MB मुफ़्त डाटा के साथ 50 रुपये की मुफ़्त कॉलिंग दी जा रही है। इसके अलावा इस प्लान में ग्राहकों को एक महीने के लिए 100 SMS भी मिलेंगे। हालाँकि, BSNL के लोकल और STD कनेक्शन के लिए ग्राहकों को 500 रुपये एवं STD और ISD कनेक्शन के लिए 2,000 रुपये सिक्योरिटी डिपॉज़िट के तौर पर जमा करना होगा।
रिलायंस जियो का 199 रुपये वाला प्लान
रिलायंस जियो के इस प्लान के अंतर्गत ग्राहकों को अनलिमिटेड लोकल, STD और रोमिंग कॉलिंग के साथ एक महीने के लिए 25GB डाटा मिलेगा। अगर ग्राहक इस डाटा को एक महीने से पहले ख़त्म कर देते हैं, तो उन्हें 20 रुपये प्रति GB के हिसाब से अतिरिक्त डाटा दिया जाएगा। इस प्लान के तहत ग्राहकों को SMS की सुविधा भी मिलेगी। साथ ही ISD रोमिंग को बिना किसी शुल्क के एक क्लिक से एक्टिवेट किया जा सकता है।
वोडाफोन का 399 रुपये वाला बेहतरीन प्लान
वोडाफोन भी सस्ता पोस्टपेड प्लान उपलब्ध कराने के मामले में किसी से कम नहीं है। इसके 399 रुपये वाले पोस्टपेड प्लान के तहत ग्राहकों को 40GB मासिक डाटा के साथ 200GB डाटा रोल ओवर की सुविधा भी मिलती है। इस प्लान के अंतर्गत ग्राहकों को अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ एक साल के लिए वोडाफोन प्ले, अमेजन प्राइम का सब्सक्रिप्शन भी मिलता है। इसके साथ ही ग्राहकों को 999 रुपये का मोबाइल इंश्योरेंस भी मिलता है।
एयरटेल का 499 रुपये वाला प्लान
एयरटेल का 499 रुपये वाला प्लान 75GB डाटा के साथ रोल ओवर की सुविधा के साथ आता है। इसके अंतर्गत ग्राहकों को अनलिमिटेड लोकल, STD और रोमिंग कॉलिंग की सुविधा भी मिलती है। साथ ही इस प्लान को लेने वाले ग्राहकों को तीन महीने के लिए नेटफ़्लिक्स और एक साल के लिए अमेजन प्राइम का मुफ़्त सब्सक्रिप्शन भी मिलता है। इसके अलावा इस प्लान में ग्राहकों को एरटेल टीवी का प्रीमियम सब्सक्रिप्शन और हैंडसेट प्रोटेक्शन प्लान भी मिलता है।