अगले महीने से लॉन्च होगा जियो गीगाफाइबर, फ्री मिलेगा टीवी और सेटअप बॉक्स
रिलायंस इंडस्ट्रीज की सालाना बैठक में कंपनी के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कई बड़ी घोषणाएं की। इन घोषणाओं के अलावा कंपनी का मिक्स रिएल्टी (MR) डिवाइस भी पेश किया गया। मुकेश अंबानी ने ऐलान किया कि उनकी कंपनी अगले महीने की 5 तारीख से गीगाफाइबर को लॉन्च कर रही है। कंपनी पिछले कई महीनों से गीगाफाइबर की टेस्टिंग कर रही थी। अब यह सितंबर में लॉन्च हो जाएगा। आइये, जानें कि अंबानी ने अपने भाषण में क्या-क्या बड़ी बातें कही।
गीगाफाइबर के साथ फ्री मिलेगा LED टीवी
अंबानी ने कहा कि 5 सितंबर से देशभर के 1,600 शहरों में जियो गीगाफाइबर की सर्विस उपलब्ध होगी। इन 1,600 शहरों के नाम अभी तक घोषित नहीं किए गए हैं। गीगाफाइबर का कनेक्शन लेने वाले सबस्क्राइबर्स को हाई-स्पीड ब्रॉडबैंड के साथ-साथ लैंडलाइन कॉलिंग, जियो IPTV और स्मार्ट होम सॉल्यूशन मिलेगा। गीगाफाइबर के मंथली प्लान 700 रुपये से शुरू होकर 10,000 रुपये तक के होंगे। इसका सालाना पैकेज लेने पर LED टेलीविजन सेट और सेटअप बॉक्स मुफ्त मिलेगा।
700 रुपये से शुरू होगा गीगाफाइबर का पैक
गीगाफाइबर के सबसे सस्ते प्लान में 100Mbps की स्पीड मिलेगी, वहीं सबसे महंगे पैक में यह स्पीड बढ़कर 1Gbps हो जाएगी। इसके प्रीमियम यूजर्स रिलीज के दिन ही घर बैठे फिल्में देख सकेंगे। यानी अब फिल्म देखने के लिए सिनेमा की महंगी टिकट खरीदने की जरूरत नहीं होगी। अंबानी ने कहा कि एक साल में यह सर्विस पूरे देश में पहुंच जाएगी। कंपनी का लक्ष्य एक अरब घरों को इंटरनेट ऑफ थिंग्स (IoT) से कनेक्ट करने का लक्ष्य है।
34 करोड़ से पार पहुंची जियो यूजर्स की संख्या
अंबानी ने कहा कि जियो के ग्राहकों के संख्या 34 करोड़ से पार पहुंच गई है और यह एक देश में ऑपरेट होने वाली दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी कंपनी बन गई है। उन्होंने कहा कि हर महीने एक करोड़ लोग जुड़ रहे हैं।
पुलवामा में शहीद जवानों के बच्चों की पढ़ाई का खर्चा उठाएगी रिलायंस
अपने भाषण में अंबानी ने फरवरी में पुलवामा में हुए आतंकी हमले का जिक्र भी किया। उन्होंने कहा कि इस हमले में शहीद हुए जवानों के बच्चों की शिक्षा की खर्चा रिलायंस उठाएगी। उनके इस ऐलान पर बैठक में खूब तालियां बजी। इसके अलावा उन्होंने केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में निवेश की बात भी कही है। अंबानी ने कहा कि इसके लिए कंपनी ने अभी टास्क फोर्स का गठन किया गया है जो इस पर काम करेगा।
अरामको से मिला सबसे बड़ा निवेश
रिलायंस इंडस्ट्रीज को सऊदी अरामको से सबसे बड़ा निवेश मिला है। अंबानी ने जानकारी दी कि सऊदी अरामको रिलायंस इंडस्ट्रीज के ऑयल टू केमिकल (O2C) बिजनेस में 75 अरब डॉलर की कीमत वाले 20 फीसदी स्टेक खरीदेगी। अभी इसे सरकारी एजेंसियों से मंजूरी मिलना बाकी है। अंबानी ने कहा कि यह अब तक का सबसे बड़ा विदेशी निवेश है। रिलायंस का O2C राजस्व पांच लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का है।
पेश किया गया MR डिवाइस
सालाना बैठक के मौके पर मुकेश अंबानी के बेटे आकाश और बेटी ईशा अंबानी ने मिक्स रिएल्टी (MR) डिवाइस भी पेश किया है। इसका नाम होलोबोर्ड होगा और यह कुछ समय बाद बाजार में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। इसे पेश करते हुए ईशा ने कहा कि यह डिवाइस मनोरंजन के अनुभव को बेहतर बनाएगा। इसके जरिए ऑनलाइन शॉपिंग, एजुकेशन और इंटरटेनमेंट को VR हेडसेट के जरिए एक्सपीरियंस किया जा सकेगा।