इलेक्ट्रिक वाहन के रूप में वापसी कर रही टाटा की सिएरा SUV, मिलेगा बहुत कुछ नया
टाटा मोटर्स देश में प्रतिष्ठित सिएरा नेमप्लेट को फिर से पेश करने वाली है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, टाटा ने सिएरा इलेक्ट्रिक वाहन (EV) प्रोजेक्ट को हरी झंडी दिखा दी है। जानकारी के लिए बता दें कि टाटा ने 2020 ऑटो एक्सपो में सिएरा SUV के कॉन्सेप्ट वर्जन को शोकेस किया था और अब यह बताया गया है कि सिएरा एक ऑल-इलेक्ट्रिक SUV के रूप में वापसी कर सकती है। यह टाटा के नए इलेक्ट्रिक प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी।
सिएरा को मिलेगा नया आर्किटेक्चर
आगामी सिएरा EV को एक नए इलेक्ट्रिक आर्किटेक्चर पर बनाया जाएगा और इसका डिजाइन पारंपरिक पांच-दरवाजे वाले मॉडल के साथ आएगा। इसके लुक को पुराने मॉडल में कुछ अपडेट के साथ लाया जाएगा, जो कि पहली बार 1990 के दशक में आई थी। साथ ही इसे आगामी जीरो-उत्सर्जन मॉडल में बेहतर पैकेजिंग और इंटरनल स्पेस के लिए फिर से तैयार किया गया है। इस तरह सिएरा EV में बहुत कुछ नया देखने को मिलेगा।
TPEML के तहत होगा पहला मॉडल
सिएरा EV टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लिमिटेड (TPEML) ब्रांड के तहत पहला मॉडल होगा। नेक्सन EV की सफलता के बाद टाटा ने एक नई इलेक्ट्रिक वाहन सहायक कंपनी TPEML की स्थापना की है, जिसमें कंपनी ने उत्पाद विकास पर 15,000 करोड़ रुपये का निवेश भी किया है। इसके अलावा TPEML ब्रांड के तहत ही टाटा मोटर्स ने अगले पांच वर्षों में देश में 10 इलेक्ट्रिक वाहन रखने की घोषणा भी की है।
नए सिग्मा प्लेटफॉर्म पर बनेगी सिएरा
नई सिएरा EV को खास इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए समर्पित सिग्मा प्लेटफॉर्म पर बनाया जाएगा। अल्ट्रोज और पंच के X4 या ALFA प्लेटफॉर्म पर आधारित नए सिग्मा प्लेटफॉर्म को किसी भी तरह के समझौते से बचने और पैकेजिंग को अनुकूलित रखने के लिए फिर से डिजाइन किया गया है। इससे इस प्लेटफॉर्म पर बनने वाली गाड़ी में ट्रांसमिशन टनल की अनुपस्थिति, ईंधन टैंक क्षेत्र में अपडेट और साइड की जगह में ज्यादा स्पेस शामिल होंगे।
नए प्लेटफॉर्म पर है यह खूबियां
रिडिजाइन की वजह से सिग्मा प्लेटफॉर्म को हल्का, अधिक ऊर्जा कुशल और ICE प्लेटफॉर्म-आधारित EVs की तुलना में अधिक विशाल बनाने की संभावना है। हालांकि, यह प्लेटफॉर्म निश्चित रूप से दहन इंजन और उनके सहायक घटकों को सपोर्ट करने में सक्षम नहीं होगा।