Page Loader
भारत में खरीदे जा सकते हैं ये किफायती स्कूटर, देखिये टॉप 5 की लिस्ट
भारत में खरीदे जा सकते हैं ये किफायती स्कूटर

भारत में खरीदे जा सकते हैं ये किफायती स्कूटर, देखिये टॉप 5 की लिस्ट

लेखन अविनाश
Jan 13, 2022
10:30 pm

क्या है खबर?

भारतीय बाजार में स्कूटर की लोकप्रियता पिछले एक दशक में काफी तेजी से बढ़ा है। गियर ना होने के कारण ये चलाने में बेहद आसान होते हैं और अच्छा प्रदर्शन करते हैं। वर्तमान में लगभग हर कंपनियां आधुनिक तकनीक और जबरदस्त फीचर्स के साथ अपना स्कूटर पेश कर रही हैं। अगर आप भी कोई नया स्कूटर खरीदने की योजना बना रहे हैं तो हम आपके लिए भारत में उपलब्ध पांच सबसे किफायती स्कूटर की जानकारी लेकर आए हैं।

#1

होंडा एक्टिवा 6G: कीमत 70,999 रुपये से शुरू

होंडा एक्टिवा 6G को अंडरबोन फ्रेम पर बनाया गया है और इसमें इंडिकेटर-माउंटेड फ्रंट एप्रन, फ्लैट-टाइप सीट, सिल्वर ग्रैब रेल और अंडर-सीट स्टोरेज कम्पार्टमेंट दिया गया है। इसमें एक सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एक LED हेडलाइट, आगे 12-इंच और पीछे 10-इंच के मिक्स्ड मेटल के अलॉय व्हील दिए गए हैं। इसमें BS6 मानकों को पूरा करने वाला 124cc का एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है जो 6,500rpm पर 8.18hp की पावर और 5,00rpm पर 10.3Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है।

#2

सुजुकी एक्सेस 125: कीमत 71,000 रुपये से शुरू

सुजुकी एक्सेस 125 में आगे वाले पहिये पर डिस्क और पीछे वाले पर ड्रम ब्रेक दिया गया है। स्कूटर में एनालॉग और डिजिटल इंस्ट्रुमेंटल कंसोल, ट्यूबलेस एलॉय व्हील, कंबाइन ब्रेकिंग सिस्टम (CBS) और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसमें 124cc का चार स्ट्रॉक इंजन लगा है, जो 6,750rpm पर 8.7bhp की पावर और 5,500rpm पर 10Nm का टॉर्क देता है। परफॉर्मेंस की बात करें तो सुजुकी एक्सेस लगभग 50 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देने में सक्षम है।

#3

TVS N-टॉर्क 125

TVS मोटर कंपनी ने हाल ही में अपने सबसे दमदार स्कूटर N-टॉर्क का स्पाइडर मैन और थॉर एडिशन लॉन्च किया था। बता दें कि इसे ट्यूबलर फ्रेम पर बनाया गया है और इसमें एक फ्लैट फुटबोर्ड, हेडलाइट-माउंटेड फ्रंट एप्रन, और एक पिलर ग्रैब रेल के साथ एक फ्लैट सीट दिया गया है। इसमें 124.8cc का सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया गया है जो 7,000rpm पर अधिकतम 10hp की पावर और 5,500rpm पर 10.8Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है।

#4

TVS जुपिटर 125: कीमत 73,400 रुपये से शुरू

TVS जुपिटर 125 को ट्यूबलर टाइप फ्रेम पर बनाया गया है और इसमें इंडिकेटर-माउंटेड फ्रंट एप्रन, पिलर ग्रैब रेल के साथ फ्लैट-टाइप सीट और फ्लैट फुटबोर्ड दिए गए हैं। इसमें आगे की तरफ टेलिस्कोपिक फोर्क्स और पीछे हाइड्रोलिक डैम्पर्स के साथ कॉयल स्प्रिंग दिया गया है। TVS जुपिटर 125 में 124.8cc, 3-वाल्व इंजन दिया गया है। इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल जैसी नई सुविधाओं को जोड़ा गया है।

#5

यामाहा फसीनो Fi: कीमत 70,000 रुपये से शुरू

यामाहा मोटर्स ने जुलाई में हाइब्रिड तकनीकी की सुविधा वाला अपना फसीनो 125 Fi स्कूटर लॉन्च किया था। फसीनो 125 Fi यामाहा मोटर्स का पहला इलेक्ट्रिक पावर-असिस्ट स्कूटर है, जिसे स्मार्ट मोटर जेनरेटर सिस्टम (SMG) तकनीकी पर तैयार किया गया है।इसमें 125cc का जबरदस्त इंजन है, जो 8bhp पावर और 10.3Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। सस्पेंशन का ध्यान रखते हुए इसमें आगे की तरफ टेलीस्कोपिक फोर्क्स और पीछे की तरफ मोनो शॉक यूनिट दिया गया है।