अब नहीं मिलेगा MG हेक्टर का यह वेरिएंट, कंपनी ने बंद किया उत्पादन
पिछले साल MG मोटर ने अपनी हेक्टर प्लस SUV के लाइनअप में बदलाव किया था, जिसमें इसके सुपर मिड-स्पेक पेट्रोल वेरिएंट के 5-सीटर विकल्प को हटाया गया था। बाद में कंपनी ने इसके 1.5 लीटर स्टाइल टर्बो हाइब्रिड MT के सात सीटर विकल्प और सुपर 2.0 डीजल टर्बो MT के छह सीटर विकल्प को भी बंद कर दिया था। खबर है कि अब कंपनी ने हेक्टर और हेक्टर प्लस के पेट्रोल DCT वेरिएंट का उत्पादन बंद कर दिया है।
वर्तमान में उपलब्ध हैं ये वेरिएंट्स
भारतीय बाजार में फिलहाल हेक्टर SUV तीन इंजन के विकल्प के साथ उपलब्ध है। पहला इसमें 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन शामिल है जो 141 hp की पावर और 250 Nm का टार्क जनरेट करता है। दूसरा इसमें 1.5-लीटर पेट्रोल-हाइब्रिड इंजन मिलता है जो 48-वोल्ट माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम और सामान ऑउटपुट के साथ आता है। तीसरे में एक 2.0-लीटर डीजल इंजन भी दिया गया है जो 167 hp की पावर और 350 Nm का पीक टॉर्क पैदा कर सकता है।
कैसा है MG हेक्टर का डिजाइन?
डिजाइन की बात करें तो MG हेक्टर में एक बड़ा ब्लैक ट्रैपोजॉइडल ग्रिल, एक सिल्वर स्किड प्लेट, DRLs के साथ स्लीक LED हेडलाइट्स और रैप-अराउंड LED टेललैंप्स हैं। इसमें एक मस्क्यूलर बोनट, बड़ा एयर कंडीशनर वेंट और एक सिलवर स्किड प्लेट भी लगाई गई है। बता दें कि यह कार ORVMs, ब्लैक आउट बी पिलर्स, ऐरो कट डिजाइन और 18-इंच डिजाइनर एलॉय व्हील जैसे फीचर्स से लैस है और इस गाड़ी का व्हीलबेस 2,750mm और ग्राउंड क्लियरेंस 192mm है।
इन फीचर्स से लैस है कार का केबिन
हेक्टर के केबिन में पांच सीटों के साथ-साथ अधिक स्पेस भी दिया गया है। इसमें सन रूफ, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, लेदर सीट और पावर स्टीयरिंग व्हील दिया गया है। साथ ही केबिन में ब्लूटूथ, एंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कार प्ले को सपोर्ट करने वाला 10.4 इंच के टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट पैनल से लैस है। यात्रियों की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए इसमें छह एयरबैग्स, रियर व्यू कैमरा, EBD के साथ ABS, क्रैश सेंसर, टायर प्रेशर मॉनिटर और ट्रैक्शन कंट्रोल दिया है।
इस कीमत पर उपलब्ध है MG हेक्टर
भारत में MG हेक्टर SUV बेस-एंड स्टाइल MT मॉडल के लिए 13.94 लाख रुपये से शुरू होती है और इसके शार्प डीजल MT वेरिएंट के लिए 19.90 लाख रुपये तक जाती है। हेक्टर का मुकाबला किआ सेल्टोस, हुंडई क्रेटा और स्कोडा कुशाक से है।
कंपनी ने इसी महीने बढ़ाए हैं अपने वाहनों के दाम
साल से शुरुआत में ही MG मोटर्स ने अपनी गाड़ियों की कीमतें बढ़ा दी हैं। MG हेक्टर अब 55,000 रुपये तक महंगी हो गई है, जबकि हेक्टर रेंज की कीमतें 56,000 रुपये तक बढ़ गई हैं। हाल ही में लॉन्च की गई एस्टर मिड-साइज SUV भी वेरिएंट के आधार पर अब 30,000 रुपये तक महंगी हो गई है।कंपनी एक नए इलेक्ट्रिक वाहन पर भी काम कर रही है जिसे 2023 तक लॉन्च कर सकती है।