नए साल पर खरीदें टाटा की ये गाड़ियां, मिलेंगी 85,000 रुपये तक की छूट
क्या है खबर?
नए साल का आगाज टाटा मोटर्स ने ग्राहकों को छूट देकर किया है।
जनवरी महीने में टाटा की गाड़ियों पर अधिकतम 85,000 रुपये तक लाभ मिल रहा है। इसमें सबसे ज्यादा लाभ टाटा हैरियर पर है।
इसके अलावा टिगोर, टियागो, अल्ट्रोज, सफारी और नेक्सन जैसी गाड़ियों पर भी कई तरह छूट दिए गए हैं।
इन बेनेफिट्स को नगद छूट, एक्सचेंज बेनेफिट और कॉर्पोरेट बोनस के रूप में प्राप्त किया जा सकता है।
आइये, इन लाभों के बारे में जानते हैं।
कार #1
टाटा हैरियर
टाटा हैरियर कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में से एक है।
टाटा ने जनवरी महीने में इस पर जबरदस्त 85,000 रुपये तक का लाभ दिया है। इसमें 2021 मॉडल पर 60,000 रुपये तक की नगद छूट और एक्सचेंज बेनेफिट मिल रही है।
वहीं, 2022 मॉडल पर 40,000 रुपये तक का एक्सचेंज बेनेफिट दिया जा रहा है। दोनों ही मॉडलों पर 25,000 रुपये तक का कॉर्पोरेट बोनस भी है।
हैरियर की शुरुआती कीमत 14.39 लाख रुपये हैं।
कार #2
टाटा सफारी
टाटा सफारी 2021 मॉडल के सारे वेरिएंट्स अपने डीलरशिप पर एक्सचेंज बोनस और नगद छूट के साथ कुल 60,000 रुपये तक के लाभ के साथ उपलब्ध है, जबकि इसका 2022 मॉडल 40,000 रुपये के एक्सचेंज बोनस के साथ है।
इस चार पहिया वाहन में फीचर्स के रूप में क्रोम-क्लैड ग्रिल, DRL के साथ प्रोजेक्टर हेडलाइट्स, एक रियर स्पॉइलर और 18 इंच के मिक्स्ड मेटल के पहिये दिए गए हैं।
टाटा सफारी 14.99 लाख रुपये से शुरू है।
कार #3
टाटा टिगोर
कंपनी की तरफ से टाटा टिगोर कार के 2021 मॉडल पर 25,000 रुपये की नगद छूट और 2022 मॉडल पर 20,000 रुपये तक की नगद छूट मिल रही है।
साथ ही दोनों मॉडल्स पर 10,000 रुपये तक का कॉर्पोरेट बोनस भी है। इस तरह टिगोर पर अधिकतम 35,000 रुपये के लाभ मिल रहे हैं। हालांकि, टिगोर EV वर्जन पर किसी भी तरह के बेनेफिट्स नहीं हैं।
इसकी कीमत 5.64 लाख रुपये से शुरू होती है।
कार #4
टाटा टियागो
टाटा अपनी टियागो कार के 2021 और 2022 मॉडल पर क्रमशः 25,000 रुपये और 20,000 रुपये की छूट दे रही है। इसमें 5,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी मिल रहा है।
वहीं, टियागो के बाकी ट्रिम्स और टियागो NRG पर किसी भी तरह का कोई लाभ नहीं दिया जा रहा है। टाटा टियागो में 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया गया है और इसकी कीमत 4.99 लाख रुपये से शुरू होती है।
कार #5
टाटा नेक्सन
कंपनी की तरफ से नेक्सन के डीजल वेरिएंट पर अधिकतम छूट दी जा रही है।
नेक्सन पर 15,000 रुपये के एक्सचेंज बोनस और 10,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट दिया जा रहा है, जबकि टाटा नेक्सन के पेट्रोल वेरिएंट पर 5,000 रुपये तक का कॉर्पोरेट डिस्काउंट है। नेक्सन डार्क एडिशन को छूट में शामिल नहीं किया गया है।
नेक्सन की शुरुआती कीमत 7.28 लाख रुपये हैं और इसमें मस्कुलर डुअल-टोन बॉडी, इंडिकेटर-माउंटेड ORVMs और 16-इंच के अलॉय व्हील दिए गए हैं।
कार #6
टाटा अल्ट्रोज
जनवरी महीने में टाटा अल्ट्रोज के डीजल वेरिएंट की खरीद पर 10,000 रुपये तक का कॉर्पोरेट डिस्काउंट और पेट्रोल वेरिएंट की खरीद पर 7,500 रुपये तक का कॉर्पोरेट डिस्काउंट मिल सकता है।
फीचर्स की बात करें तो टाटा अल्ट्रोज एक प्रीमियम हैचबैक कार है। यह तीन इंजन विकल्पों- 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन, 1.5 लीटर डीजल इंजन और एक 1.2 लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ उपलब्ध है।
अल्ट्रोज की शुरुआती कीमत 5.89 लाख रुपये हैं।