
गर्मी में ज्यादा गर्म होता है कार का इंजन, जानिए क्या हैं कारण
क्या है खबर?
देशभर में तापमान 40 डिग्री के पार चले जाने से गर्मी कहर बरपाने लगी है। ऐसे मौसम में कार का दिल कहे जाने वाले पार्ट इंजन का सबसे ज्यादा ख्याल रखने की जरूरत होती है।
तेज गर्मी में इंजन ओवरहीट होकर चलते-चलते बंद हो सकता है और कभी-कभी सीज होने तक की नौबत आ जाती है। ऐसे में थोड़ी-सी लापरवाही आपकी जेब पर भारी पड़ सकती है।
आइये जानते हैं कार इंजन ज्यादा गर्म हाेने के क्या कारण हैं।
असर
इंजन के ओवरहीट से क्या होगा नुकसान?
कार चलने के दौरान पार्ट्स के घर्षण के कारण इंजन गर्म होता है। इसके साथ गर्मी के मौसम में वातावरण का अत्यधिक तापमान इसे ओवरहीट कर देता है।
इससे न केवल इंजन का प्रदर्शन प्रभावित होता है बल्कि, अंदरूनी पार्ट्स ज्यादा गर्म होकर आपस में चिपकने से इंजन सीज तक हो सकता है।
इसे ठीक कराने में काफी पैसा खर्च होता है। ऐसे स्थिति आने से पहले उन कमियों को दूर करना जरूरी हैं, जो इसके लिए जिम्मेदार हैं।
दबाव
इस कारण बढ़ जाएगा इंजन पर दबाव
गर्मी में कार के एयर कंडीशनर (AC) का इस्तेमाल अत्यधिक होता है, जिससे इंजन पर दबाव बढ़ता है और यह ज्यादा गर्म हो जाता है। इस कारण कई बार गाड़ी चलते-चलते बंद हो जाती है।
इन दिनों में गाड़ी के इंजन को ठंड़ा रखने के लिए रेडिएटर में कूलेंट का उपयोग ज्यादा होता है, जिससे उसका लेबल निर्धारित से नीचे पहुंच जाता है।
ऐसी स्थिति में रेडिएटर सही से काम नहीं करेगा तो इंजन ओवरहीट हो जाएगा।
अनदेखी
इस अनदेखी से हो जाएगा नुकसान
ऑयल इंजन को ठंड़ा रहने में सबसे आवश्यक घटक होता है, जो इसके अंदरूनी पार्ट्स में चिकनाई बनाए रखते हुए इनके घर्षण से पैदा होने वाली गर्मी को नियंत्रित करती है।
गर्मी में ऑयल इंजन के ज्यादा काम करने के कारण जल्दी खराब हो जाता है और इसका स्तर पर तेजी से नीचे गिरता है।
ऐसे में समय पर ऑयल नहीं डलवाने के कारण इंजन ज्यादा गर्म हो जाएगा। यह इसके सीज होने का कारण बन सकता है।
अवरोध
हवा के प्रवाह में अवरोध से होगी यह परेशानी
इसके अलावा गर्मी के मौसम में धूल भरी हवाएं चलने के कारण इंजन के रेडिएटर में कचरा जमा हो जाता है। इस कारण हवा का प्रवाह सही तरह से नहीं होता है।
ऐसे में रेडिएटर कूलेंट होते हुए भी सही कूलिंग नहीं देगा। इस कारण इंजन का तापमान बढ़ता जाएगा और यह ज्यादा गर्म होकर परेशानी पैदा करेगा।
इसके अलावा एयर फिल्टर में भी इन दिनों कचरा जमा होने का खतरा रहता है, जो इसकी गर्मी बढ़ाएगा।