
लेम्बोर्गिनी टेमेरारियो भारत में 30 अप्रैल को होगी लॉन्च, जानिए क्या मिलेंगे फीचर
क्या है खबर?
इतालवी लग्जरी सुपरकार निर्माता लेम्बोर्गिनी भारत में अपनी दूसरी हाइब्रिड सुपरकार टेमेरारियो को 30 अप्रैल को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है।
यह भारत में लेम्बोर्गिनी हुराकन की जगह लेगी। 3 इलेक्ट्रिक मोटर की संयुक्त पावर के साथ यह सुपरकार महज 2.7 सेकेंड में 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है और इसकी अधिकतम गति 343 किमी/घंटा है।
इसका मुकाबला फेरारी 296 GTB जैसी हाई-परफॉरमेंस हाइब्रिड सुपरकार से होगा। आइये जानते इस सुपरकार में क्या कुछ मिलेगा।
एक्सटीरियर
दमदार है सुपरकार का लुक
टेमेरारियो में हुराकैन की तुलना में 20 फीसदी कठोर नए एल्युमीनियम स्पेसफ्रेम चेसिस पर निर्मित पूरी तरह नए शार्प डिजाइन से लैस है, जिसमें शार्क-नोज फ्रंट एंड, लो-स्लंग प्रोफाइल और आक्रामक बॉडी लाइन हैं।
इसके साथ हेडलाइट्स और टेललाइट्स में अद्वितीय हेक्सागन के आकार के LED DRL हैं और पीछे की तरफ एक सेंट्रली माउंटेड एग्जॉस्ट सेटअप शामिल है।
स्लीक फ्यूल कैप, ORVMs, आगे 20-इंच और पीछे 21-इंच के अलॉय व्हील्स इसकी वायुगतिकीय क्षमता को बढ़ाते हैं।
इंटीरियर
ऐसी होंगी गाड़ी में सुविधाएं
इंटीरियर की बात करें तो टेमेरारियो के केबिन 12.3 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, सेंटर कंसोल में 8.4-इंच का वर्टिकल लगा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम है।
इसके अलावा 9.1-इंच का पैसेंजर डिस्प्ले भी दिया है। साथ ही इसमें इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल सीट्स हैं, जो हीटिंग और वेंटिलेशन प्रदान करती हैं।
टेमेरारियो 13 ड्राइविंग मोड की एक विस्तृत श्रृंखला के साथ 3 प्लग-इन हाइब्रिड-विशिष्ट मोड भी हैं। ट्रैक्शन कंट्रोल के 3 स्तरों के साथ एक समर्पित ड्रिफ्ट मोड ड्राइविंग अनुभव को बढ़ाता है।
पावरट्रेन
कैसा होगा सुपरकार का पावरट्रेन?
टेमेरारियो में एक शक्तिशाली प्लग-इन हाइब्रिड (PHEV) 4.0-लीटर ट्विन-टर्बो V8 इंजन मिलेगा, जो 789bhp की पावर और 730Nm का टॉर्क पैदा करता है।
इसे 3 इलेक्ट्रिक मोटर से जोड़ा गया है, जिसमें 2 फ्रंट एक्सल पर लगी हैं, जबकि तीसरी मोटर रियर-माउंटेड है। यह सेटअप 907bhp का संयुक्त आउटपुट देता है।
3.8kWh की लिथियम-आयन बैटरी रीजेनरेटिव ब्रेकिंग को सपोर्ट करती है। इस सुपरकार की कीमत भारत में लगभग 6 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) के आस-पास होने की उम्मीद है।