
गर्मियों में बढ़ जाती है कार में आग लगने की घटना, जानिए क्या है कारण
क्या है खबर?
देशभर में तापमान तेजी से बढ़ रहा है और 40 डिग्री के पार पहुंच रहा है। इन दिनों में गाड़ियों में आग लगने की घटनाएं बढ़ जाती हैं।
इससे कुछ ही पलों में आपकी महंसी से महंगी कार जलकर खाक बन जाती है। इतना ही नहीं जनमाल के नुकसान का भी खतरा रहता है।
कई बार आपकी छोटी-सी गलती भी कार में विस्फोट का कारण बन जाती है।
आइये जानते हैं गाड़ी में आग लगने के क्या कारण हैं।
तापमान
तापमान से जुड़ी है ऐसी घटना
गर्मियों में कार में आग लगने की घटनाओं में वृद्धि के कई कारण हैं और उनमें से अधिकांश का सीधा संबंध तापमान में वृद्धि से है।
बिजली का शॉर्ट सर्किट, रेडिएटर में कूलेंट की कमी और ईंधन का रिसाव जैसे कई कारण इसके लिए जिम्मेदार हैं। आग लगने की वजह इलेक्ट्रिकल सर्किट पर बिजली का ज्यादा दबाव है।
एयर कंडीशनर का ज्यादा इस्तेमाल, अत्यधिक इलेक्ट्रिक एक्सेसरीज या घटिया गुणवत्ता के उपकरण लगवाना भी इलेक्ट्रिक सर्किट को ज्यादा गर्म करते हैं।
पेट्रोल टैंक
पेट्रोल टैंक भरा होने से भी हो सकता है हादसा
गाड़ियों के इलेक्ट्रिकल सर्किट के अत्यधिक गर्म होने और बाहर के अधिक तापमान के कारण शॉर्ट सर्किट और स्पार्किंग की समस्या होती है, जिससे आग लगने की घटनाएं होती हैं।
गर्मियों के दौरान पेट्रोल टैंक को पूरी तरह से भरने से भी आग लग सकती है। अंदर का ईंधन गर्म होता है और बाहर भी पारा चढ़ा रहता है।
कचरे से उत्पन्न मीथेन गैस और कई ऐसे रसायन हैं, जो इस तापमान में आसानी से आग पकड़ लेते हैं।