कहीं आपके नाम पर भी ताे नहीं चल रहा फर्जी लोन? जानिए कैसे लगाएं पता
क्या है खबर?
वर्तमान में डिजिटल लोन लेना आसान हो गया है। इसके साथ ही इससे जुड़े फ्रॉड के मामले भी बढ़ते जा रहे हैं।
जहां लोगों के नाम पर बिना उनकी जानकारी के लोन लिए जा रहे हैं। उन्हें इसका तब पता चलता है, जब उनके पास लंबे समय तक लोन की किस्त न भरने का नोटिस पहुंचता है।
कहीं आपके नाम पर भी तो कोई फर्जी लोन नहीं चल रहा, आप इस तरह से समय रहते इसका पता लगा सकते हैं।
नुकसान
यह भी होता है नुकसान
डिजिटल लोन देने के लिए बहुत कम दस्तावेजों की आवश्यकता होती है, जिन्हें जालसाजों के लिए कहीं से भी प्राप्त करना आसान है।
स्कैमर आपके दस्तावेजों का गलत इस्तेमाल करके लोन ले लेते हैं। बिना आपकी जानकारी के लोन लिए जाने के कारण किस्त समय पर जमा नहीं होने से आप पुलिस कार्रवाई में तो फंसते हैं।
साथ ही यह क्रेडिट स्कोर को भी नुकसान पहुंचाता है। इससे भविष्य में आपको लोन लेने में मुश्किल पैदा हो सकती है।
तरीके
CIBIL रिपोर्ट से ऐसे लगाएं पता
आपको संदेह है कि किसी ने आपके दस्तावेजों का गलत इस्तेमाल करके लोन लिया है, तो आप कुछ ऑनलाइन और ऑफलाइन तरीकों से इसकी जांच कर सकते हैं।
आप CIBIL रिपोर्ट से इसका पता लगा सकते हैं। इसके लिए CIBIL की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
लॉग-इन करके या नया अकाउंट बनाने के बाद PAN कार्ड और अन्य जानकारी दर्जकर क्रेडिट रिपोर्ट डाउनलोड करें। इसमें आपको आपके नाम पर चल रहे लोन की जानकारी मिल जाएगी।
PAN नंबर
PAN नंबर से ऐसे लगाएं पता
आप CIBIL या एक्सपीरियन जैसी क्रेडिट ब्यूरो वेबसाइट पर PAN नंबर के माध्यम से लॉग-इन करके क्रेडिट रिपोर्ट देखकर अनजान लोन की जांच कर सकते हैं।
कुछ बैंक और नॉन-बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनीज (NBFC) आधार कार्ड के जरिए भी लोन की जानकारी देती हैं। इसके लिए बैंक की वेबसाइट या मोबाइल ऐप पर लॉग-इन करें।
आधार नंबर दर्ज करें और OTP वेरिफिकेशन करने के बाद आपको लोन की जानकारी दिखाई देगी, जिससे आपको अनजान लोन के बारे में पता चल जाएगा।
ऑफलाइन तरीका
इन ऑफलाइन तरीकों से लगाएं पता
ऑनलाइन तरीकों के अलावा आप हर महीने अपने बैंक स्टेटमेंट और SMS अलर्ट को ध्यान से देखें। अगर, किसी अनजान EMI का भुगतान हो रहा हो तो इस बारे में तुरंत बैंक से संपर्क करें।
आप क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो उसका मासिक स्टेटमेंट देखें और किसी भी संदिग्ध ट्रांजैक्शन की जांच कर इसका पता लगा सकते हैं।
क्रेडिट ब्यूरो कंपनियां की क्रेडिट मॉनिटरिंग सर्विस प्रदान करती हैं, जिससे आपको इस बारे में पता चल सकता है।