आसानी से पा सकते हैं पंसदीदा मोबाइल नंबर, जानिए घर बैठे हासिल करने का तरीका
क्या है खबर?
गाड़ियों के लिए VIP नंबर लेने के जैसे ही कुछ लोगों को खास मोबाइल नंबर रखने का शौक होता है।
दिग्गज टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो भी यूजर्स को स्पेशल, फैंसी और VIP मोबाइल नंबर चुनने की सुविधा देती है।
आप 'जियो चॉइस नंबर' सर्विस के माध्यम से अपने जन्मदिन, शादी की सालगिरह की तारीख या गाड़ी के रजिस्ट्रेशन नंबर से मेल खाता हुआ मोबाइल नंबर चुन सकते हैं।
आइए जानते हैं कैसे जियो की इस सुविधा का कैसे लाभ उठाएं।
#1
वेबसाइट के माध्यम से ऐसे प्राप्त करें पसंदीदा नंबर
आप जियो पर ऑनलाइन चॉइस नंबर ले सकते है। सबसे पहले जियो की वेबसाइट पर जाएं और 'चॉइस नंबर' सेक्शन पर क्लिक करें।
इसके बाद सर्च फीचर का उपयोग करके अपनी पसंद का नंबर देखें। अब OTP वेरिफिकेशन के लिए अपना मौजूदा मोबाइल नंबर दर्ज करें।
वेरिफिकेशन के बाद नंबर चुनने के बाद आप होम डिलीवरी या नजदीकी जियो स्टोर से SIM प्राप्त कर सकते हैं। KYC होने के बाद नई SIM एक्टिव हो जाएगी।
#2
मायजियो ऐप से ऐसे चुनें पसंदीदा नंबर
आप मायजियो ऐप के माध्यम से भी 'चॉइस नंबर' पा सकते हैं। इसके लिए गूगल प्ले स्टोर से ऐप डाउनलोड कर खोलें।
अब अपने मौजूदा जियो नंबर से लॉग-इन करें या नया अकाउंट बनाएं। ऐप में 'फैंसी नंबर' या 'चॉइस नंबर' सेक्शन में जाएं और अपनी पसंद के अनुसार नंबर सर्च करें और OTP वेरिफाई करें।
कुछ VIP नंबरों के लिए अतिरिक्त शुल्क लग सकता है। SIM कार्ड प्राप्त करने के लिए डिलीवरी विकल्प चुनें और KYC प्रक्रिया पूरी करें।