Page Loader
गर्मियों में क्यों ज्यादा लगती है इलेक्ट्रिक कारों में आग? ये हैं कारण 
गर्मी में इलेक्ट्रिक कार में आग लगने का खतरा बढ़ जाता है (तस्वीर: एक्स/@Sab_CohenHatton)

गर्मियों में क्यों ज्यादा लगती है इलेक्ट्रिक कारों में आग? ये हैं कारण 

Apr 15, 2024
05:09 pm

क्या है खबर?

इलेक्ट्रिक कार में आग लगने के हादसे अकसर सुनने में आते हैं और गर्मी के दौरान ऐसी घटनाएं और बढ़ जाती हैं। हालांकि, इलेक्ट्रिक वाहन में आग लगने के कई कारण होते हैं, जो गर्मियों के दौरान तापमान में बढ़ोतरी से जुड़े हुए हैं। अगर कारण आपको पहले से पता हो तो बचाव करना आसान हो जाता है। आइये जानते हैं कि गर्मी में किन कारणों से इलेक्ट्रिक कार में आग लगती है और इससे बचने के लिए क्या करें।

शॉर्ट सर्किट

इन कारणों से हो सकता है शॉर्ट सर्किट

गर्मी में अधिक तापमान के कारण तारों की बाहरी सुरक्षा परत पिघल जाती है। उनके एक-दूसरे से भिड़ जाने से शॉर्ट सर्किट होकर इलेक्ट्रिक कार में आग लग सकती है। इस मौसम में AC के ज्यादा इस्तेमाल से बैटरी पर दबाव बढ़ता है, जो शॉर्ट सर्किट का कारण बनता है। इसके अलावा इन दिनों ज्यादा चार्जिंग भी खतरनाक रहती है। साथ ही ICE गाड़ियों की तरह EV की इलेक्ट्रिक मोटर का ज्यादा गर्म होना खतरे को न्यौता देता है।

बचाव 

ऐसे कर सकते हैं बचाव 

इलेक्ट्रिक कार को गर्मी में आग लगने से बचाने के लिए सबसे बड़ा उपाय है कि सर्विस के समय सभी तारों को अच्छे से चैक कराएं ताकि इनमें लगे कट का पहले ही पता चल सके। ओवरहीट होने पर गाड़ी को कुछ देर छाया में खड़ी कर तापमान को सामान्य होने दें। बैटरी पर दबाव कम रखने के लिए गाड़ी में अतिरिक्त एक्सेसरीज लगवाने से बचें और AC का इस्तेमाल कम करने के लिए खिड़कियां खुली रख सकते हैं।