वोल्वो XC40 रिचार्ज के सिंगल-मोटर वेरिएंट की बुकिंग शुरू, जानिए क्या है इसमें खास
क्या है खबर?
लग्जरी कार निर्माता वोल्वो ने भारतीय बाजार में इस महीने की शुरुआत में अपनी XC40 रिचार्ज का सिंगल-मोटर वेरिएंट लॉन्च किया था। अब इस गाड़ी के लिए बुकिंग खोल दी गई है।
ग्राहक कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से 1 लाख रुपये की टोकन राशि पर बुक कर सकते हैं।
पहली बार वोल्वो XC40 रिचार्ज को ड्यूल-मोटर के साथ 2022 में लॉन्च किया गया था, जो 418 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम है।
फीचर
इन फीचर्स से लैस है XC40 रिचार्ज
वोल्वो XC40 रिचार्ज में आकर्षक ग्रिल, पीछे चार्जिंग पोर्ट, 'थॉर हैमर' LED हेडलाइट्स और L-आकार की टेललाइट्स उपलब्ध हैं।
साथ ही इलेक्ट्रिक कार हरमन कार्डन ऑडियो सिस्टम, पैनोरमिक सनरूफ, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, हीटेड सीट्स और मल्टीफंक्शनल पावर स्टीयरिंग व्हील के साथ ही आती है।
इसमें स्मार्टफोन कनेक्टिविटी और 'वॉल्वो ऑन कॉल' ऐप को सपोर्ट करने वाला 9.0-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट पैनल लगा है। सुरक्षा के लिए इसमें 7 एयरबैग, क्रूज कंट्रोल और पार्किंग असिस्ट सेंसर जैसी सुविधाएं मिलती हैं।
कीमत
XC40 रिचार्ज की कीमत: 54.95 लाख रुपये
XC40 रिचार्ज सिंगल-मोटर वेरिएंट 69kWh बैटरी पैक के साथ आता है, जो एक बार चार्ज करने पर 475 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम है। यह एक इलेक्ट्रिक मोटर को 236bhp की पावर और 420Nm टाॅर्क पैदा करता है।
यह कार को 7.3 सेकेंड में 0-100 किमी/घंटा की गति और 180 किमी/घंटा की टॉप स्पीड तक पहुंचने में सक्षम बनाता है। इस EV के सिंगल-मोटर वेरिंएट की भारतीय बाजार में कीमत 54.95 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।