Page Loader
टाटा टियागो EV नए फीचर्स के साथ अपडेट, अब मिलेंगी ये सुविधाएं
टाटा टियागो EV को नए फीचर्स के साथ अपडेट किया गया है (तस्वीर: टाटा मोटर्स)

टाटा टियागो EV नए फीचर्स के साथ अपडेट, अब मिलेंगी ये सुविधाएं

Mar 19, 2024
04:13 pm

क्या है खबर?

टाटा मोटर्स ने अपनी टियागो EV को कुछ नए फीचर्स के साथ अपडेट कर दिया है। अब इस गाड़ी का XZ+ टेक लॉन्ग रेंज वेरिएंट ऑटो-डिमिंग IRVM के साथ आता है। इससे ड्राइवर को अब दिन और रात के समय IRVM के स्विच को बदलने की आवश्यकता नहीं होगी। इसके अलावा, XZ+ वेरिएंट अब मोबाइल की फास्ट चार्जिंग के लिए 45W USB पोर्ट के साथ आता है। इसका मुकाबला सिट्रॉन eC3 और MG कॉमेट EV से है।

बदलाव 

यह भी किया गया है बदलाव 

पोलन एयर फिल्टर और ऑटो-फोल्ड बाहरी रियर व्यू मिरर अब टाटा टियागो EV के केवल XZ+ वेरिएंट पर उपलब्ध हैं। टाटा ने इसके सभी वेरिएंट से काली छत भी हटा दी गई है। इसके अलावा, गाड़ी में अन्य कोई बदलाव नहीं किया गया है। मानक के रूप में यह पहले के समान सुरक्षा सुविधाओं के साथ आती है, जिसमें ड्यूल एयरबैग, EBD के साथ ABS, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, रियर पार्किंग सेंसर और ऑटो बैटरी कट ऑफ जैसे फीचर मिलते।

राइडिंग रेंज 

सिंगल चार्ज में देगी 315 किलोमीटर की रेंज

टियागो EV मीडियम रेंज और लॉन्ग रेंज वेरिएंट में आती है, जो एक बार चार्ज करने पर क्रमश: 250 किलोमीटर और 315 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम हैं। मीडियम रेंज वर्जन की इलेक्ट्रिक मोटर 60bhp की पावर और 110Nm का टॉर्क देती है, जबकि लॉन्ग रेंज में आउटपुट 73bhp और 114Nm है। इसमें 4-लेवल ब्रेक रीजनरेशन और 2 ड्राइविंग मोड भी उपलब्ध हैं। इस इलेक्ट्रिक कार की कीमत 7.99 लाख से 11.89 लाख रुपये (कीमतें, एक्स-शोरूम) के बीच है।