
कब बदल देना चाहिए कार का ऑक्सीजन सेंसर? मिलते हैं ये संकेत
क्या है खबर?
कार का कंप्यूटर कई सेंसरों से मिलने वाली जानकारी के आधार पर काम करता है। इनमें से कोई सेंसर अगर खराब हो जाए तो कंप्यूटर तक गलत जानकारी पहुंचने से पूरा सिस्टम गड़बड़ा सकता है।
इनमें से ही एक ऑक्सीजन सेंसर होता है, जो छोटे स्पार्क प्लग के आकार का उपकरण होता है। इसकी खराबी से इंजन में कई तरह की गड़बड़ी आ जाती है।
आइये जानते हैं कैसे पहचानें कार का ऑक्सीजन सेंसर बदलने का समय आ गया है।
उपयोग
क्या काम करता है सेंसर?
कार में ऑक्सीजन सेंसर एग्जॉस्ट सिस्टम में मौजूद ऑक्सीजन की मात्रा को मापता है और इस जानकारी को इंजन कंट्रोल यूनिट (ECU) को भेजता है।
ECU इस डाटा का उपयोग करके हवा-ईंधन मिश्रण को समायोजित करता है, जिससे इंजन सही तरीके से और कुशलता से काम कर उत्सर्जन को नियंत्रित रखा जा सके।
अगर सेंसर खराब हो जाए तो यह ECU को गलत जानकारी भेजेगा, जिससे इंजन में ईंधन और हवा का मिश्रण गड़बड़ा सकता है।
चेक इंजन लाइट
चेक इंजन लाइट देती है यह संकेत
चालक के डिस्पले पर चेक इंजन लाइट जलना इंजन में खराबी का संकेत है, जो ऑक्सीजन सेंसर में गड़बड़ी के कारण हो सकती है।
अगर, आपकी गाड़ी ज्यादा ईंधन पी रही है और कम माइलेज दे रही है तो हो सकता है कि इसका ऑक्सीजन सेंसर खराब हो गया हो।
इसमें दिक्कत आने पर ECU को सही जानकारी नहीं मिलने पर ईंधन-हवा का मिश्रण गड़बड़ा जाती है। इससे ईंधन की खपत बढ़ जाती है।
काला धुआं
धुआं निकलने का क्या होता है मतलब?
खराब आक्सीजन सेंसर की वजह से इंजन में अतिरिक्त ईंधन जमा हो सकता है। इससे कार चालू करते समय या पास में खड़े रहने पर सल्फर, सड़े हुए अंडे जैसी या पेट्रोल की गंध आती है।
गाड़ी के एग्जॉस्ट पाइप से गहरा काला धुआं निकलना भी इसी तरफ इशारा करता है।
सही जानकारी के अभाव में इंजन में पर्याप्त ऑक्सीजन नहीं पहुंचती है, जिससे ईंधन आधा-अधूरा जलने के कारण काला धुआं पैदा करता है।
प्रदर्शन
कार के प्रदर्शन पर पड़ता है असर
गाड़ी को स्टार्ट करने में समस्या, चलते-चलते बंद हो जाना या बीच-बीच में झटका देना भी इसी तरफ इशारा करता है।
कई बार इंजन से तेज आने लगती है, जो इंजन में ईंधन की तुलना में हवा अधिक पहुंचने के कारण होती है। यह सेंसर की खराबी के कारण होता है।
ड्राइव नहीं करने पर भी ईंजन का तेजी से चलना, उत्सर्जन परीक्षण में गाड़ी का फेल होना और कैटेलिटिक कनवर्टर का काम नहीं करना भी यही संकेत देता है।