
स्मार्टफोन को ज्यादा गर्म होने से कैसे बचाएं? जानिए आसान तरीके
क्या है खबर?
देश में गर्मी ने दस्तक दे दी है और कई इलाकों में पारा 41 डिग्री के पार चला गया है। इस इलेक्ट्रिक उपकरण अन्य मौसम की तुलना में अधिक गर्म रहते हैं।
खासकर इस मौसम में स्मार्टफोन को सबसे ज्यादा दिक्कत आती है। आस-पास के वातावरण की गर्मी और कॉलिंग, गेमिंग, स्ट्रीमिंग और अन्य कार्य करने के कारण फोन तपने लग जाता है।
आइये जानते हैं गर्मी में फोन को ठंड़ा रखने के लिए कौनसे उपाय कर सकते हैं।
सतर्कता
फोन चार्जिंग करते समय यह रखें ध्यान
वर्तमान में फास्ट-चार्जिंग तकनीक के कारण स्मार्टफोन चार्ज करते समय गर्म हो जाता है। ऐसे में फोन केस को हटाने से डिवाइस को ज्यादा गर्म होने से बचाया जा सकता है।
इस मौसम में डिस्प्ले की ब्राइटनेस काे कम रखना भी फोन को ज्यादा गर्म होने से बचाता है।
इस दौरान फोन को सीधी धूप से बचाना चाहिए। फोन का लंबे समय तक उपयोग और गेम खेलने से बचना चाहिए, जबकि जेब में रखना भी इसे ज्यादा गर्म करता है।
बैकग्राउंड ऐप्स
हमेशा चालू न रखें ये सुविधाएं
टेलीकॉम कंपनियां वर्तमान में अनलिमिटेड डाटा देती है, जिससे मोबाइल इंटरनेट हमेशा ऑन रहता है। इस कारण लोकेशन या GPS, ब्लूटूथ, वाई-फाई जैसे कई फंक्शन ऑन रहते हैं।
इस वजह से बैटरी पर दबाव पड़ता है और फोन ज्यादा गर्म हो जाता है। फोन के बैकग्राउंड में कई ऐप्स चालू रहने से फोन ज्यादा गर्म हो जाता है, जिन्हें बंद कर देना चाहिए।
फोन की रैम मैमोरी को समय-समय पर क्लीन करते रहें और स्मार्टफोन को अपडेट रखें।