
कार पार्क करते समय नहीं होगा नुकसान, अपनाएं ये तरीके
क्या है खबर?
सड़क पर कार दौड़ाने के साथ इसकी सुरक्षित पार्किंग भी चुनौतीपूर्ण होती है। कम जगह में गाड़ी को पार्क करना चालकों के लिए काफी मुश्किल होता है।
ऐसी जगह पर कार को पार्क करने के दौरान नुकसान होने का डर लगा रहता है। थोड़ी-सी चूक के कारण आपकी गाड़ी के साथ दूसरे का वाहन भी डैमेज हो सकता है।
आज हम आपको कार को सही तरह से सुरक्षित पार्क करने के आसान तरीके बता रहे हैं।
स्थान चयन
पार्किंग के लिए सही स्थान का करें चयन
कार पार्क करते समय आपको कोने या पिलर्स के पास वाली जगह का चुनाव करना चाहिए। इससे आपको गाड़ी खड़ी करने के लिए ज्यादा जगह मिलेगी।
यहां पर कार के दरवाजे खुलने पर दूसरी कारों से टकराने का खतरा भी कम होता है और आप अपनी कार को छोटे वाहनों के पास भी पार्क कर सकते हैं।
इससे गाड़ी को घूमने और आगे-पीछे करने में कोई परेशानी नहीं आती है। गाड़ी के टकराने का खतरा भी नहीं रहता है।
अभ्यास
कितना जरूरी है अभ्यास?
कार को सटीक तरह से पार्क करने के लिए इस कौशल को बेहतर बनाने के लिए बार-बार अभ्यास करना बेहद आवश्यक है।
इसके अलावा कार के बैक व्यू-मिरर से पीछे के वाहनों, व्यक्ति या अन्य चीजों पर निगरानी रखें। इसके अलावा पार्किंग स्थल पर पेंट की लाइंस का ध्यान रखें।
अपनी कार को तंग जगह पर पार्किंग पार्क करने के दौरान उसे प्रोटेक्टिव कवर से ढकना चाहिए। यह आपकी कार दूसरे वाहनों से होने वाले नुकसान से बची रहेगी।
सेंसर
पार्किंग सेंसर में बन सकता है मददगार
वर्तमान में आने वाली ज्यादातर लेटेस्ट कार में पार्किंग सेंसर्स और कैमरा फीचर्स देखने के लिए मिलता है। इनकी मदद से आपको कार को आसानी से पार्क करने में मदद मिलती है।
इससे आप कार और उसके आस-पास वाहन और अन्य चीजों के बीच की दूरी का अनुमान सही से लगा सकते हैं।
कार के दरवाजों के किनारों पर डोर एज गार्ड्स एक्सेसरीज को लगाकर आप तंग जगह पर इन्हें खोलते समय खरोंच लगने से बचाती है।