
मोबाइल चोरी की सता रही चिंता? इन तरीकों से कर सकते हैं बचाव
क्या है खबर?
मोबाइल फोन वर्तमान में कीमती चीज बन गई, जिसमें आपका डाटा और बहुत अहम जानकारियां सेव होती हैं। ऐसे में फोन चोरी होने पर परेशानी और चिंता बढ़ जाना लाजिमी है।
अनजान हाथों में जाते ही आपको फोन में मौजूद निजी और बैंकिंग जानकारी उजागर होने का खतरा रहता है।
चोर फोन चुराते ही ऐसे तरीके अपनाते हैं, जिससे उसका वापस मिलना मुश्किल हो जाता है। कुछ तरीके अपनाकर आप चोरी हुआ फोन वापस पा सकते हैं।
#1
e-SIM का करें उपयोग
चोरी करने के बाद चोर तुरंत स्मार्टफोन की SIM निकाल कर फेंक देते हैं, ताकि फोन का लोकेशन ट्रैक न किया जा सके।
इससे बचने के लिए आप एंबेडेड सब्सक्राइबर आइडेंटिटी मॉड्यूल (e-SIM) का उपयोग कर सकते हैं। यह फिजिकल SIM कार्ड नहीं होता है।
इसे फोन में सीधे एक ऐप से इंस्टॉल किया जाता है। इससे चोर को फोन में SIM नहीं मिलेगा और फोन के डाटा को किसी भी डिवाइस में ट्रांसफर कर सकते हैं।
#2
फोन को नहीं कर पाएगा स्विच-ऑफ
चोर फोन चुराते ही उसे ट्रैक करने से बचाने के लिए सबसे पहले उसे स्विच-ऑफ कर देता है। इससे बचने के लिए आपको अपने स्मार्टफोन की सेटिंग में कुछ बदलाव करना होगा।
इसके लिए सबसे पहले फोन की 'सेटिंग्स' में जाएं और 'प्राइवेसी' विकल्प पर क्लिक करें।
यहां आपको 'अनलॉक टू पावर ऑफ' विकल्प को ऑन कर देना है। इसके बाद चोर बिना पासवर्ड के आपका फोन स्विच-ऑफ नहीं कर सकता है।
#3
फोन को छेड़छाड़ से कैसे बचाएं?
अनजान हाथों में जाते ही आपको फोन में छेड़छाड़ किए जाने और नोटिफिकेशन पर आने वाले जरूरी मैसेज पढ़े जाने का खतरा रहता है।
इसके लिए आपको फोन की 'सेटिंग्स' में जाकर 'प्राइवेसी' विकल्प पर क्लिक करना है। इसमें 'नोटिफिकेश ऑन स्क्रीन' विकल्प में जाकर 'डू नॉट शो नोटिफिकेशन एट ऑल' विकल्प को ऑन कर देना है।
'स्वाइप डाउन ऑन लॉक स्क्रीन टू व्यू नोटिफिकेशन ड्रॉर' ऑन करने से कोई फोन को एयरोप्लेन मोड पर नहीं कर पाएगा।
#4
इस सुविधा से फोन ट्रैक करना होगा आसान
इन सभी तरीकों के अलावा आप फोन में 'फाइंड माय डिवाइस' ऐप का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। इस ऐप को डाउनलोड करने के बाद गूगल अकाउंट से साइन-इन करें।
ऊपर दाएं तरफ प्रोफाइल आइकन पर टैप करें और फाइंड माय डिवाइस सेटिंग्स पर जाएं।
यहां 'फाइंड युअर ऑफलाइन डिवाइस' पर टैप करना होगा और अब 'विद नेटवर्क इन ऑल एरियाज' को चुनना है। इसकी मदद से आप दूसरे डिवाइस से आपके चोरी हुए फोन को ट्रैक कर सकते हैं।