LOADING...
'सन ऑफ सरदार 2' और 'धड़क 2' की कमाई निराशाजनक, एक अंक में सिमटा कारोबार
'सन ऑफ सरदार 2' और 'धड़क 2' ने कितनी की कमाई?

'सन ऑफ सरदार 2' और 'धड़क 2' की कमाई निराशाजनक, एक अंक में सिमटा कारोबार

Aug 02, 2025
10:30 am

क्या है खबर?

अजय देवगन की फिल्म 'सन ऑफ सरदार 2' का दर्शकों को लंबे समय से इंतजार था। हालांकि, फिल्म 1 अगस्त को रिलीज हुई तो इसे सकारात्मक प्रतिक्रिया नहीं मिली। उधर उसी दिन करण जौहर की फिल्म 'धड़क 2' ने भी सिनेमाघरों का दरवाजा खटखटाया। हालांकि, इसे दर्शकों ने खूब सराहा। अब बाॅक्स ऑफिस पर इन दोनों फिल्मों की पहले दिन की कमाई के परिणाम सामने आ गए हैं। आइए जानें किस फिल्म ने कितना कारोबार किया।

सन ऑफ सरदार 2

'सन ऑफ सरदार 2' ने पहले दिन कमाए इतने करोड़

'सन ऑफ सरदार' के सीक्वल 'सन ऑफ सरदार 2' को लेकर काफी चर्चा थी। हालांकि, सैकनिल्क के मुताबिक फिल्म ने पहले दिन केवल 6.75 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। यह कलेक्शन बड़े बजट की फिल्म के लिए औसत माना जा रहा है। माना जा रहा है कि वीकेंड पर फिल्म की कमाई में इजाफा हो सकता है, लेकिन शुरुआती आंकड़े तो निराशाजनक हैं। इस फिल्म का बजट 80 से 90 करोड़ रुपये बताया जा रहा है।

जोड़ी

फिल्म में अजय की जोड़ीदार बनी हैं मृणाल

'सन ऑफ सरदार 2' में अजय के साथ मृणाल ठाकुर भी हैं, जो राबिया का किरदार निभा रही हैं। अजय के साथ यह उनकी पहली फिल्म है। दर्शकों को दोनों की जोड़ी पसंद आ रही है। फिल्म में कई कलाकार हैं, जो कहानी में कॉमेडी और ड्रामा का तड़का लगाते हैं। रवि किशन राजा की भूमिका में हैं, नीरू बाजवा डिंपल की भूमिका में हैं तो दीपक डोबरियाल गुल का किरदार निभा रहे हैं।

धड़क 2

'धड़क 2' का तो और भी बुरा हाल

जाह्नवी कपूर की पहली फिल्म 'धड़क' की अगली कड़ी 'धड़क 2' को लेकर दर्शकों में उत्सुकता थी, लेकिन इसने पहले दिन 3.35 करोड़ रुपये की कमाई की है, जो अजय की फिल्म के सामने आधी ही है। सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी अभिनीत इस फिल्म में एक भावुक प्रेम कहानी दिखाई गई है, जिसमें आज भी समाज में चल रहे जात-पात के भेदभाव को दिखाया गया है। इसे 'सन ऑफ सरदार 2' की तुलना में कहीं बेहतर रिव्यू मिले थे।

सैयारा

'सैयारा' अब भी कर रही बढ़िया कमाई

'सैयारा' काफी समय से बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। फिल्म को रिलीज हुए 15 दिन हो चुके हैं और इसके बावजूद दर्शकों का प्यार बना हुआ है। 15वें दिन फिल्म ने 4.25 करोड़ रुपये कमाए। ये अब तक कुल 284.75 करोड़ रुपये कमा चुकी है। यह विक्की कौशलs की 'छावा' के बाद इस साल की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है। अनीत पड्डा और अहान पांडे काे इस फिल्म से बड़ा मौका मिला है।