
फोन चोरी होने के बाद कैसे डिलीट करें पेटीएम? यहां जानें आसान तरीके
क्या है खबर?
वर्तमान में अधिकांश लोग डिजिटल भुगतान के लिए पेटीएम का इस्तेमाल करते हैं। इस कारण आपकी बैंकिंग संबंधित जानकारी फोन होती है।
अगर, आपका फोन चोरी हो जाए तो इसमें मौजूद डाटा गलत हाथों में पहुंच सकता है और वह मिनटों में आपका बैंक अकाउंट खाली कर देगा।
आप ऐसे नुकसान से बचना चाहते हैं तो इसके लिए पेमेंट ऐप को डिलीट करना बेहद जरूरी है। आइये जानते हैं चोरी हुए फोन से पेटीएम को कैसे हटाएं।
#1
दूसरे डिवाइस में ऐसे करें अकाउंट डिलीट
फोन चोरी हाेने या खो जाने पर किसी दूसरे स्मार्टफोन में गूगल प्ले स्टोर से पेटीएम डाउनलोड कर इंस्टॉल कर लें।
इसमें अकाउंट का यूजरनेम, पासवर्ड और मोबाइल नंबर दर्ज करें।
अकाउंट खुलने के बाद मेन्यू पर क्लिक कर प्रोफाइल सेटिंग में जाएं और 'सिक्योरिटी एंड प्राइवेसी सेक्शन' में जाकर 'मैनेज अकाउंट ऑन ऑल डिवाइसेज' पर क्लिक करें।
यहां से आप अकाउंट लॉगआउट कर चोरी हुए फोन में पेटीएम से होने वाले नुकसान से बच सकते हैं।
#2
कॉल करके अकाउंट कर सकते हैं ब्लॉक
इसके अलावा पेटीएम पेमेंट्स बैंक हेल्पलाइन नंबर- 0120 4456456 पर कॉल करके भी आप अपना अकाउंट बंद कर सकते हैं।
इसमें 'वॉलेट, डेबिट कार्ड या बचत खाते के नुकसान या अनाधिकृत उपयोग की रिपोर्ट करें' विकल्प चुनें। इसके बाद 'खोया हुआ फोन' विकल्प चुनें और वह मोबाइल नंबर दर्ज करें।
इसके बाद 'ब्लॉक पेटीएम अकाउंट' का विकल्प चुनें। इसके अलावा पेटीएम की ऑफिशियल वेबसाइट पर 'रिपोर्ट ए फ्राॅड' ऑप्शन पर जाकर भी अकाउंट डिलीट कर सकते हैं।