
हुंडई मोटर और TVS ने बनाया इलेक्ट्रिक रिक्शा, पेटेंट में सामने आए ये फीचर
क्या है खबर?
इलेक्ट्रिक कमर्शियल वाहनों को बढ़ावा देने के लिए हुंडई मोटर कंपनी और TVS मोटर की साझेदारी में जल्द ही नए तिपहिया और चौपहिया वाहन उतारने की तैयारी की जा रही है।
इनमें से एक इलेक्ट्रिक कमर्शियल व्हीकल के कॉन्सेप्ट को भारत में पेटेंट कराया गया है, जिसे e3W कॉन्सेप्ट नाम दिया गया है।
इस वाहन का डिजाइन और विकास दक्षिण कोरियाई कंपनी संभालेगी, जबकि TVS के पास विनिर्माण और बिक्री का जिम्मा होगा।
खासियत
भीड़-भाड़ में आसानी से दौड़ेगा यह रिक्शा
e3W कॉन्सेप्ट को संकरी शहर की सड़कों पर चलने के लिए डिजाइन किया गया है। इसकी खासियत है कि यह पानी से भरी सड़कों पर भी आसानी से चल सकता है।
इसमें एक कोणीय विंडस्क्रीन, बड़े व्हीलबेस के साथ बढ़ा हुआ लेगरूम और बेहतर सवारी गुणवत्ता के लिए बड़े टायर शामिल हैं, जो लगभग 14-इंच के हो सकते हैं।
इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर में पतला इंस्ट्रूमेंट कंसोल मिलेगा, जिसमें स्पीड, चार्ज लेवल इंडिकेटर, ओडो और ट्रिप कंप्यूटर जैसी कई जानकारी मिलेंगी।
सुविधा
रिक्शा में मिलेंगी ये सुविधाएं
इस इलेक्ट्रिक रिक्शा के हैंडलबार में एक सेंट्रल फोन होल्डर है, जो चालक को नेविगेशन का उपयोग करने के लिए अपने फोन को माउंट करने में मदद करेगा।
आराम के लिए एक छोटा पंखा और इमरजेंसी स्थिति के लिए एक छाता भी है।
फिलहाल यह कॉन्सेप्ट मॉडल है, ऐसे में प्रोडक्शन वर्जन में कुछ बदलाव होने की संभावना है। ऐसा लगता है कि इसे लागत प्रभावी बनाने और दूसरी कंपनियों से प्रतिस्पर्धी बनाने पर काम चल रहा है।