
पहले जैसा काम नहीं कर रहा कार का AC, कूलिंग बढ़ाने के लिए अपनाएं ये तरीके
क्या है खबर?
देश के अधिकतर राज्यों में गर्मी अपने चरम पर पहुंच गई है। ऐसे में कार चालक गर्मी से बचने के लिए एयरकंडीशनर (AC) का इस्तेमाल करते हैं।
इसके बिना झुलसाती गर्मी में गाड़ी चलाना मुश्किल ही नहीं चुनौतीपूर्ण भी होता है। ऐसे में जरूरी हो जाता है कि कार का AC पूरी क्षमता के साथ बेहतर कूलिंग भी करे।
कुछ तरीके अपनाकर आप AC की कूलिंग बड़ा सकते हैं। आइये जानते हैं इसके लिए क्या उपाय किए जा सकते हैं।
सावधनी
गाड़ी पार्क करते समय रखें सावधानी
किसी भी सफर पर निकलने से पहले केबिन को फटाफट ठंड़ा करने के लिए AC चालू करने से पहले कार की खिड़कियां खोलें और कुछ मिनट के लिए पंखा चलाएं।
इससे केबिन के अंदर की गर्म हवा बाहर निकाल जाएगी और तापमान कम होने के बाद एयरकंडीशनर तेजी से कूलिंग करेगा।
संभव हो तो अपनी गाड़ी को धूप में पार्क करने से बचें। इससे दोबारा ड्राइविंग पर निकलते समय आपको केबिन को ठंड़ा करने में ज्यादा वक्त नहीं लगेगा।
रीसर्क्युलेशन मोड
रीसर्क्युलेशन मोड ऑन करने से मिलता है फायदा
एक बार AC चालू हो जाए तो रीसर्क्युलेशन मोड को ऑन कर दें। इससे AC बाहर की गर्म हवा को खींचे बिना अंदर की ठंड़ी हवा को ही केबिन में प्रवाहित करता है।
लेटेस्ट कार में मिलने वाला ऑटो स्टार्ट/स्टॉप फीचर इंजन के साथ AC कंप्रेसर भी बंद कर देता है। इसे फिर से चालू करने पर ज्यादा काम करना पड़ता है। इसलिए इसे बंद रखें।
सभी दरवाजे और खिड़कियों का पूरी तरह से बंद रखना भी जरूरी है।
नुकसान
इस फीचर को कर दें बंद
वर्तमान में आने वाली कई कारों में ऑटाेमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल की सुविधा होती है, जो तापमान को कुशलतापूर्वक नियंत्रित करती है।
AC को मैन्युअल रूप से एडजेस्ट करने के बजाय सही तापमान पर सेट करें। यह सुविधा सेट तापमान पर पहुंचने पर कंप्रेसर को ऑटोमैटिक बंद कर देती है, जिससे ईंधन की खपत कम होती है।
साथ ही ब्यूरो ऑफ एनर्जी एफिशिएंसी (BEE) बेहतर कूलिंग और माइलेज के लिए AC को 24 डिग्री पर सेट करने की सलाह देता है।
रखरखाव
इन बातों का भी जरूर रखें ध्यान
AC कंडेनसर रेफ्रिजरेंट से गर्मी को खत्म करने में मदद करता है, लेकिन धूल और मलबा जमा होने से इसकी दक्षता कम हो जाती है।
कंडेनसर को नियमित रूप से साफ करने से यह बेहतर कूलिंग देता है।
धूल-मिट्टी और गंदगी से अवरुद्ध हुए एयर फिल्टर वायु प्रवाह को प्रतिबंधित कर सकते हैं, जिससे AC ठीक तरह से काम नहीं करेगा। कुछ महीनों में फिल्टर को साफ करने या बदलने से भी इसका प्रदर्शन सुधरता है।