
फॉक्सवैगन टाइगुन R-लाइन की लॉन्च तारीख का खुलासा, जानिए क्या मिलेंगे फीचर
क्या है खबर?
जर्मन कार निर्माता फॉक्सवैगन ने भारतीय बाजार में नई टाइगुन R-लाइन की लॉन्च तारीख का खुलासा कर दिया है। इस गाड़ी को अलगे महीने 14 अप्रैल को पेश किया जाएगा।
फॉक्सवैगन टाइगुन R-लाइन को आयात कर भारत में पेश किया जाएगा, इस कारण इसकी कीमत ज्यादा रहेगी। इसके अलावा कंपनी ने भारत में अपनी आइकॉनिक कार गोल्ड GTI के लॉन्च की भी पुष्टि कर दी है।
आइये जानते हैं नई टाइगुन R-लाइन में क्या कुछ विशेषताएं मिलेंगी।
एक्सटीरियर
टाइगुन R-लाइन का कैसा होगा लुक?
अपने सुंदर डिजाइन और घुमावदार प्रोफाइल के साथ फॉक्सवैगन टाइगुन R-लाइन सड़क पर अपनी शानदार उपस्थिति दर्ज कराती है।
लेटेस्ट कार में इंटीग्रेटेड LED DRL के साथ स्लीक LED हेडलैंप, इंटरकनेक्टिंग LED बार और विशाल फ्रंट ग्रिल, 20-इंच के ड्यूल कलर अलॉय व्हील और इंटीग्रेटेड टर्न सिग्नल शामिल हैं।
SUV में ड्यूल कलर ORVMs, ब्लैक-आउट B पिलर और बॉडी कलर के पारंपरिक दरवाजे के हैंडल, पीछे रेक्ड विंडशील्ड, रूफ स्पॉइलर और कनेक्टेड फॉर्मेट में नुकीले टेललैंप मिलेंगे।
इंटीरियर
इन फीचर्स से लैस है टाइगुन R-लाइन
टाइगुन R-लाइन के केबिन में एक बड़ा 15.1-इंच फ्रीस्टैंडिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 10.25-इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट डिस्प्ले, अपडेटेड MIB4 इंफोटेनमेंट OS और प्रीमियम 8-स्पीकर ऑडियो सिस्टम मिलता है।
SUV में मसाज फंक्शन के साथ हीटेड और वेंटिलेटेड सीट्स, 3-जोन AC, 30 रंगों के साथ एम्बिएंट लाइटिंग और लेदर रैप्ड स्टीयरिंग व्हील दिया जाएगा।
इसके अलावा गाड़ी में 45-वाट टाइप-C चार्जिंग, वॉयस असिस्टेंट, वायरलेस फोन चार्जर और ऑनलाइन कनेक्टिविटी के लिए E-SIM कार्ड शामिल हैं।
पावरट्रेन
भारत में मिलेगा यह पावरट्रेन
अपडेटेड MQB Evo प्लैटफॉर्म पर बनी इस गाड़ी में वैश्विक स्तर पर पेट्रोल, डीजल, माइल्ड हाइब्रिड और प्लग-इन हाइब्रिड पावरट्रेन विकल्प हैं।
भारत में 2.0-लीटर, टर्बो पेट्रोल इंजन मिलेगा, जिसे 7-स्पीड DSG 4मोशन (ऑल व्हील ड्राइव) ट्रांसमिशन से जोड़ा जाएगा।
सुरक्षा के लिए 10 एयरबैग, पार्किंग सेंसर, रियर व्यू कैमरा, 360-डिग्री कैमरा, पार्क असिस्ट, ADAS, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग और रियर क्रॉस ट्रैफिक अलर्ट जैसी सुविधाएं होंगी।
इस गाड़ी की कीमत 50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से अधिक होने की उम्मीद है।