
कैसे खरीदें बैंक की जब्त की गई कार? इस तरह बन जाएगा काम आसान
क्या है खबर?
महंगे दामों के कारण आज हर किसी के लिए नई कार खरीदना आसान नहीं रह गया है। ऐसे में कई लोग यूज्ड कार से ही अपना सपना पूरा करना चाहते हैं।
अगर, थोड़ी पुरानी कार आधी से भी कम कीमत में मिल जाए तो फिर कोई भी ऐसा माैका छोड़ना नहीं चाहेगा।
आज हम आपको ऐसा ही एक तरीका बता रहे हैं, जिससे आप कम दाम में चमचमाती गाड़ी घर ला सकते हैं। आइये जानते हैं यह कैसे संभव होगा।
नीलामी
क्यों होती है कारों की नीलामी?
कई लोग डाउन पेमेंट देकर और बाकी का पैसा फाइनेंस कराकर नई कार खरीद तो लेते हैं, लेकिन कुछ समय बाद ही उनके लिए कार लोन की मासिक किश्त चुकाना मुश्किल हो जाता है।
समय पर EMI जमा नहीं कराने पर लोन देने वाली बैंक या फाइनेंस कंपनी कार जब्त कर लेती है।
कार लोन रकम की रिकवरी के लिए बैंक इन गाड़ियों को ऑनलाइन या ऑफलाइन नीलाम करती हैं। यहीं से आप सस्ते दाम में कार खरीद सकते हैं।
तलाश
कैसे पता लगाएं नीलामी की कार?
बैंक की तरफ से नीलाम होने वाली कारों की जानकारी अपनी वेबसाइट या Banknet नाम के पोर्टल पर दी जाती है।
यहां आपको यह जानकारी भी मिल जाएगी कि उस गाड़ी की नीलामी कब होगी। कई बैंकों के पास इसके लिए नीलामी विभाग भी होता है, जो जब्त प्रॉपर्टी या वाहनों को नीलाम करने का का काम करता है।
इसके अलावा, आप ईऑक्शन इंडिया और IBA ऑक्शन प्लेटफॉर्म की वेबसाइट पर गाड़ियों की नीलामी की जानकारी को देख सकते हैं।
तरीका
नीलामी में इस तरह हो सकते हैं शामिल
गाड़ियों की नीलामी में शामिल होने के लिए आपको पहले किसी भी ऑक्शन प्लेटफॉर्म पर जाकर रजिस्ट्रेशन करवाना होगा।
इसके लिए आपको पहचान प्रमाण पत्र, बैंक की जानकारी और अन्य जरूरी दस्तावेज सब्मिट करने होंगे।
नीलामी ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों में से किसी भी तरह से हो सकती है। इसलिए, दोनों ही तरीकों के खुद को तैयार रखें।
इसके साथ ही कार खरीदने के लिए अपना बजट जरूर तय कर लें और उत्साह में ज्यादा बोली न लगाएं।
फायदा
नीलामी से कार खरीदने पर होता है यह भी फायदा
नीलामी जीतने के बाद आपको अर्नेस्ट मनी डिपॉजिट (EMD) के समायोजन के बाद गाड़ी के लिए बकाया राशि का भुगतान करना पड़ेगा।
नीलामी राशि जमा होने के बाद बैंक की तरफ से गाड़ी के हस्तांतरण की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। इसके बाद नीलाम हुई कार आपकी हो जाएगी।
यहां से कार खरीदने पर आपको 40-60 फीसदी कम कीमत पर गाड़ी मिलने के साथ रजिस्ट्रेशन और अन्य दस्तावेजों के लिए परेशानी का सामना नहीं करना पड़ता है।