LOADING...
इंग्लैंड बनाम भारत: ओवल के मैदान पर इन भारतीय बल्लेबाजों ने बनाए सर्वाधिक टेस्ट रन
ओवल में खूब चलता था द्रविड़ का बल्ला (तस्वीर: एक्स/@ICC)

इंग्लैंड बनाम भारत: ओवल के मैदान पर इन भारतीय बल्लेबाजों ने बनाए सर्वाधिक टेस्ट रन

Jul 29, 2025
11:42 am

क्या है खबर?

भारतीय क्रिकेट टीम और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच सीरीज का आखिरी टेस्ट 31 जुलाई से ओवल के मैदान पर खेला जाएगा। एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी 2025 में इंग्लिश टीम ने 4 मैचों के बाद फिलहाल 2-1 से बढ़त बनाई हुई है। ऐसे में शुभमन गिल की कप्तानी में भारतीय टीम आखिरी मैच को जीतकर सीरीज को बराबरी पर खत्म करना चाहेगी। इस बीच ओवल के मैदान पर सर्वाधिक टेस्ट रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाजों के बारे में जानते हैं।

#1 

राहुल द्रविड़ 

पूर्व भारतीय बल्लेबाज राहुल द्रविड़ इस सूची में शीर्ष पर मौजूद हैं। वह इस मैदान पर 300 से ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले एकमात्र भारतीय बल्लेबाज हैं। अपने शानदार करियर में द्रविड़ ने इस मैदान पर सिर्फ 3 टेस्ट मैचों में 110.75 की अविश्वसनीय औसत के साथ 443 रन बनाए थे। इस बीच उन्होंने 2 शतक भी अपने नाम किए थे, जिसमें एक दोहरा शतक (207) भी शामिल था।

#2 

सचिन तेंदुलकर 

पूर्व भारतीय दिग्गज सचिन तेंदुलकर इस विशिष्ट उपलब्धि के मामले में द्रविड़ से पीछे हैं। ओवल में उन्होंने 4 टेस्ट मैचों में 45.33 की औसत के साथ 272 रन बनाए थे, जिसमें 3 अर्धशतक भी शामिल थे। तेंदुलकर ने इस मैदान पर अपनी आखिरी पारी 2011 में खेली थी, जिसमें उन्होंने 172 गेंदों पर 91 रन बनाए थे। हालांकि, भारत को उस मैच में पारी और 8 रनों से हार का सामना करना पड़ा था।

#3 

रवि शास्त्री 

अब तक रवि शास्त्री ओवल में 250 से ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले 3 भारतीय बल्लेबाजों में शामिल हैं। इस मैदान पर सिर्फ 2 टेस्ट मैचों में शास्त्री ने 84.33 की उम्दा औसत के साथ 253 रन बनाए थे। उन्होंने यहां पर 2 पारियों में 50+ रन के स्कोर किए थे। 1990 के ओवल टेस्ट में शास्त्री ने बड़ी शतकीय पारी खेली थी। उन्होंने 436 गेंदों पर 187 रनों की पारी खेली थी और मैच ड्रॉ रहा था।

#4 

केएल राहुल 

केएल राहुल ने इस मैदान पर 2 टेस्ट खेले थे, जिसकी 4 पारियों में 62.25 की औसत के साथ 249 रन बनाए थे। उन्होंने 1 मैच में 149 रन की पारी भी खेली थी। राहुल इस समय जारी एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी में भी भारतीय टीम से खेल रहे हैं और उम्दा फॉर्म में चल रहे हैं। पिछले मैनचेस्टर टेस्ट की अपनी दूसरी पारी में उन्होंने 90 रन बनाए थे।