
इस डेटिंग ऐप की तस्वीरों के बाद अब निजी बातचीत भी हुई लीक
क्या है खबर?
डेटिंग ऐप टी (Tea) में एक बार फिर हुई सुरक्षा चूक से हैकर्स यूजर्स की निजी चैट्स तक पहुंचने में कामयाब हो गए। इसने उन महिलाओं की चिंता बढ़ा दी है, जो इस ऐप को पुरुषों के बारे में जानकारी पाने के लिए इस्तेमाल करती हैं। रिपोर्ट के अनुसार, यूजर्स के बीच हुए 11 लाख से ज्यादा निजी मैसेज ऑनलाइन लीक हो गए हैं। इनमें निजी बातचीत शामिल हैं, जिसमें महिलाओं ने धोखेबाज पार्टनर, गर्भपात जैसे मुद्दों पर चर्चा की।
दूसरी घटना
पहले इमेज हो चुकी हैं लीक
एक सप्ताह से भी कम समय में ऐप की यह दूसरी बड़ी साइबर सुरक्षा चूक है। पहली बार हुए हुए डाटा लीक में 72,000 यूजर्स की सेल्फी और सरकारी पहचान पत्र की तस्वीरें लीक हुई थीं। दूसरी बार हुई इस चूक से यूजर्स के बड़े समूह का निजी डाटा निशाने पर आ गया। इस समस्या का पता लगाने वाले साइबर सुरक्षा शोधकर्ता कसरा रहजेरदी ने अपने निष्कर्ष 404 मीडिया के साथ साझा किए।
कैसे हुआ
इस बार मौजूदा सिस्टम से हुआ डाटा लीक
सुरक्षा में चूक की दूसरी घटना में किसी भी टी यूजर्स को ऐप के आंतरिक API तक पहुंचने की छूट दे दी, जिससे मैसेजे के डाटाबेस का पता चला। उजागर हुई चैट 2023 की शुरुआत से लेकर पिछले सप्ताह तक की हैं। पिछली घटना के विपरीत, जिसके बारे में टी ने दावा किया था कि वह एक पुराने स्टोरेज सिस्टम से संबंधित थी। इस बार चूक ने एक मौजूदा सिस्टम को प्रभावित किया, जिससे यह कहीं अधिक गंभीर हो गया।