
UPI भुगतान के लिए अब नहीं पड़ेगी पिन की जरुरत, केवल अंगूठे से चलेगा काम
क्या है खबर?
भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI) जल्द ही यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) से भुगतान करने के तरीकों में बदलाव करने वाला है। बिजनेस स्टैंडर्ड की रिपोर्ट के अनुसार, अब पिन डालने की जगह यूजर बायोमेट्रिक जैसे चेहरे की पहचान या अंगूठे के निशान से भुगतान को मंजूरी दे सकेंगे। यह बदलाव देशभर में डिजिटल सुरक्षा बढ़ाने के इरादे से लाया जा रहा है और इससे लेनदेन की प्रक्रिया और आसान हो जाएगी।
लाभ
धोखाधड़ी रोकने के लिए बढ़ेगी सुरक्षा
UPI पिन चोरी और ऑनलाइन धोखाधड़ी की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए NPCI इस बायोमेट्रिक फीचर पर तेजी से काम कर रहा है। यह सुविधा जल्द ही UPI ऐप्स में जोड़ दी जाएगी, जिससे ग्राहक को बार-बार पिन डालने की जरूरत नहीं होगी। इससे उन लोगों को भी राहत मिलेगी जो पासवर्ड या पिन भूल जाते हैं। जानकारों का कहना है कि इससे लेनदेन की सुरक्षा और स्पीड दोनों में सुधार आएगा।
लेनदेन
UPI से होते हैं 80 प्रतिशत से ज्यादा लेनदेन
आज भारत में 80 प्रतिशत से ज्यादा डिजिटल लेनदेन UPI के जरिए हो रहे हैं। ऐसे में NPCI इस नए सिस्टम को जल्द से जल्द लागू करना चाहता है, ताकि लोगों को सुरक्षित और तेज अनुभव मिल सके। हालांकि, शुरुआत में यह सुविधा कुछ चुनिंदा बैंकों या ऐप्स पर उपलब्ध कराई जा सकती है। सूत्रों के अनुसार, यह बदलाव UPI इकोसिस्टम को और मजबूत बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है।