
किआ कैरेंस फेसलिफ्ट को मिलेगा नया नाम, जानिए क्या होगा बदलाव
क्या है खबर?
दक्षिण कोरियाई कार निर्माता किआ मोटर्स अपनी फ्लैगशिप SUV कैरेंस का फेसलिफ्ट मॉडल लाने की तैयारी कर रही है।
यह मौजूदा मॉडल के सिल्हूट को बरकरार रखते हुए कॉस्मेटिक अपडेट के साथ अंदर-बाहर फीचर अपडेट के साथ आएगी। अब किआ कैरेंस को लेकर नई जानकारी सामने आई है।
इसके अनुसार, जून तक कैरेंस फेसलिफ्ट का नया वर्जन भी लॉन्च करेगी, जिसे नया नाम दिया जाएगा। नए अवतार के साथ कैरेंस फेसलिफ्ट को भी बेचा जाएगा।
बदलाव
इन सुविधाओं के साथ आएगी नई कैरेंस
अपडेटेड किआ कैरेंस में नए डिजाइन की ग्रिल के साथ-साथ आगे-पीछे नए बंपर मिलने की उम्मीद है, जबकि लाइटिंग एलिमेंट्स भी नए होंगे।
पीछे की तरफ हॉरिजॉन्टल लाइट बार से जुड़े नए LED टेललैंप होंगी। इसके अलावा नए ड्यूल-टोन अलॉय व्हील्स भी होंगे।
आगामी लेटेस्ट कार के केबिन में भी नई अपहोल्स्ट्री के साथ बदलाव देखने को मिलेगा, इसमें पैनोरमिक सनरूफ के साथ-साथ 360-डिग्री कैमरा सिस्टम और लेवल-2 ADAS जैसे सुरक्षा फीचर भी जोड़े जाएंगे।
पावरट्रेन
इन पावरट्रेन विकल्पों के साथ आएगी नई कैरेंस
हुड के नीचे आगामी नई कैरेंस में पावरट्रेन विकल्प मौजूदा मॉडल के समान ही रहने की संभावना है।
इसमें 1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल, 1.5-लीटर टर्बोचार्ज्ड और 1.5-लीटर डीजल इंजन दिए जाएंगे। ट्रांसमिशन के लिए मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन विकल्प दिए जाएंगे।
इसे कैरेंस फेसलिफ्ट के बाद जून में लॉन्च किया जा सकता है। इस गाड़ी की कीमत 20 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से अधिक रहने की उम्मीद है। कंपनी कैरेंस का इलेक्ट्रिक वर्जन लाने की भी तैयारी कर रही है।