Page Loader
गर्मी में ठंड़ा नहीं हो रहा कार का केबिन? जानिए AC खराब होने के कारण 
कार का AC कई कारणों से काम करना बंद कर सकता है (तस्वीर: फ्रीपिक)

गर्मी में ठंड़ा नहीं हो रहा कार का केबिन? जानिए AC खराब होने के कारण 

May 07, 2025
08:28 pm

क्या है खबर?

गर्मी के मौसम में कार में बैठते ही सबसे पहले ठंड़ी हवा की जरूरत हाेती है। लिहाजा गाड़ी का एयर कंडीशनर (AC) सही-सलामत होना जरूरी है। अगर, आप AC को चालू करें और पता चले कि यह काम नहीं कर रहा है तो गर्मी में सफर करना मुश्किल हो जाता है। आपको पता होना चाहिए कि किन कारणों से AC काम करना बंद कर देता है। आइये जानते हैं इसके खराब होने के कारण और इसे कैसे ठीक करें।

असामान्य आवाज 

असामान्य आवाज आने का क्या है संकेत?

खराबी की पता लगाने के लिए AC को फुल स्पीड के साथ ऑन कर दें। अब एयरवेंट पर कान लगाकर सुनें। इसमें से कोई असामान्य आवाज सुनाई दे रही है तो यह कम्प्रेसर के सही से काम नहीं करने का संकेत है। हो सकता है इसकी क्लच टूट गई है या कम्प्रेसर को स्थिर रखने वाले स्क्रू ढीले हो गए हों। अगर, यह गर्म हवा दे रहा है तो संभावना है कि रेफ्रिजरेंट नहीं है या लीक हो रहा है।

एयरफ्लो 

इस कारण बंद हो सकता है एयरफ्लो

AC वेंट से एयरफ्लो नहीं है तो ब्लोअर मोटर में कोई खराबी हो सकती है। अगर हाई स्पीड में किए जाने के बाद एयरफ्लो कम है तो यह एयर फिल्टर में गंदगी जमा होने या क्षतिग्रस्त होने की तरफ इशारा करता है। वेंट से आने वाली हवा को सूंघने पर अगर असामान्य गंध आ रही है तो यह रेडिएटर द्रव में रिसाव का संकेत है। इसके अलावा यह केबिन एयर फिल्टर में खराबी के कारण भी हो सकता है।

फ्यूज 

छोटा-सा फ्यूज भी पैदा करता है परेशानी 

एयरकंडीशनर ​​सिस्टम कंप्रेसर को घुमाने और ऊर्जा प्रदान करने के लिए बेल्ट लगी होती है। अगर, यह सही दिशा में नहीं है या क्षतिग्रस्त है तो यह पुली से फिसल जाएगी और AC ठीक से काम नहीं करेगा। मल्टीमीटर में लगे AC फ्यूज के उड़ जाने के कारण भी यह काम नहीं करेगा। AC की लाइनें भी जम जाने के कारण यह केबिन को ठंड़ा नहीं करेगा। समस्याओं को पता लगाने के बाद तत्काल मरम्मत कराना सही रहता है।