Page Loader
पुरानी बाइक बेचने से पहले किन बातों का रखें ध्यान? 
ऐसा नहीं करने पर आपको परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है

पुरानी बाइक बेचने से पहले किन बातों का रखें ध्यान? 

May 29, 2025
07:09 pm

क्या है खबर?

आज के जमाने में नई बाइकों में स्मार्ट फीचर्स, ज्यादा माइलेज और बेहतर टेक्नोलॉजी मिलती है, जबकि पुराने मॉडल की बाइकें फीचर के मामले में पीछे रह जाती हैं। ऐसे में अगर आप अपनी पुरानी या इस्तेमाल की हुई नई मॉडल की बाइक को बेचने की सोच रहे हैं, तो आपको कुछ खास बातों का ध्यान रखना चाहिए। ऐसा नहीं करने पर आपको परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है और बाइक से जुड़ी कानूनी जिम्मेदारियां बनी रह सकती हैं।

दस्तावेज

दस्तावेज पूरे रखें और RC ट्रांसफर जरूर कराएं

पुरानी बाइक बेचने से पहले जरूरी कागज जैसे रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट (RC), बीमा और पॉल्यूशन सर्टिफिकेट पूरे रखें। RC ट्रांसफर जरूर कराएं, ताकि बाइक की कानूनी जिम्मेदारी आपके ऊपर न रहे और जुर्माना या केस न हो। अगर बाइक से कोई अपराध या एक्सीडेंट होता है और RC आपके नाम पर है, तो आपको कानूनी मुसीबतें झेलनी पड़ सकती हैं, जो बेहद तनावपूर्ण हो सकता है। दस्तावेज पूरे होने से खरीदार को भी भरोसा बनता है और बिक्री आसान होती है।

 कीमत 

बाइक की हालत सुधारें और सही कीमत तय करें

बाइक बेचने से पहले उसकी सर्विस कराएं, टायर, ब्रेक और इंजन की जांच करें, ताकि ग्राहक को कोई परेशानी न हो। बाइक अच्छी हालत में होगी तो उसकी कीमत अच्छी मिलती है। ऑनलाइन वेबसाइट या नजदीकी बाजार में बाइक के मौजूदा रेट जरूर पता करें। बहुत कम या बहुत ज्यादा कीमत मांगने से ग्राहक प्रभावित नहीं होता, इसलिए एकदम सही और वाजिब दाम तय करना बहुत जरूरी है। आकर्षक हालत बाइक की डील को जल्दी पूरा करवा सकती है।

रसीद 

रसीद बनाएं और पहचान पत्र की कॉपी जरूर लें

बाइक बेचने के बाद दोनों पक्षों के बीच एक बिक्री रसीद बनवाएं, जिसमें बाइक का नंबर, तारीख, कीमत और दोनों के हस्ताक्षर हों। खरीदार का पहचान पत्र जैसे आधार कार्ड या ड्राइविंग लाइसेंस की कॉपी भी रखें, ताकि बाद में अगर कोई विवाद हो तो आपके पास प्रमाण हो। यह सब दस्तावेज भविष्य में किसी विवाद की स्थिति में आपके काम आएंगे। बाइक बेचने में जल्दबाजी न करें और पूरी प्रक्रिया कानूनी तरीके से सावधानीपूर्वक पूरी करें।