
कैसे बढ़ाएं कार का ग्राउंड क्लीयरेंस? अपनाएं ये तरीके
क्या है खबर?
सेडान और हैचबैक कार कम ग्राउंड क्लीयरेंस के साथ आती हैं। इस कारण इन्हें खराब रास्तों पर चलाने में परेशानी झेलनी पड़ती है।
गाड़ी में जब 1-2 लोग ही बैठे हों तो ज्यादा दिक्कत नहीं होती, लेकिन जब ज्यादा सवारियां हों तो स्पीड ब्रेकर पर इसका निचला हिस्सा छू जाता है और कई बार बंपर भी टकरा जाता है।
आप भी कार के कम ग्राउंड क्लीयरेंस से परेशान है तो हम आज इससे निजात पाने के तरीके बता रहे हैं।
#1
यह है सबसे सस्ता तरीका
कार के ग्राउंड क्लीयरेंस को बढ़ाने के लिए आप कम खर्च में कॉयल स्प्रिंग के लिए असिस्टर्स को लगवा सकते हैं।
यह कॉइल्ड पॉलीयूरेथेन का एक टुकड़ा होता है, जो कॉइल स्प्रिंग सस्पेंशन में कॉइल के बीच लगाया जाता है। यह कॉयल स्प्रिंग ट्रैवल को कम कर उन्हें हार्ड बना देते हैं।
इससे गड्ढों और स्पीड ब्रेकर पर स्प्रिंग के नीचे गिरने की संभावना कम हो जाती है। इससे आपकी कार की ऊंचाई आराम से 10-15mm तक बढ़ जाती है।
#2
स्टीफर सस्पेंशन है महंगा विकल्प
कई कार कंपनियां अपनी कारों में स्टीफर सस्पेंशन दे रही है। यह आपकी गाड़ी के अंडरबेली या बंपर के सड़क से टकराने की संभावना को कम करता है, लेकिन यह थोड़ा महंगा उपाय है।
स्टीफर सस्पेंशन लगाने से गाड़ी के ऊपर-नीचे होने की गति कम हो जाएगी। इससे ग्राउंड क्लीयरेंस बढ़ने के साथ संतुलन भी बेहतर होता है।
ऐसी किट अलग-अलग स्तरों की एडजस्टेबिलिटी के साथ आती हैं ताकि, ड्राइवर सस्पेंशन की डंपिंग को ठीक से एडजस्ट कर सकें।
#3
बड़े टायर और रिम लगाने से बढ़ती है ऊंचाई
कार की ऊंचाई को बढ़ाने के लिए कुछ लोग बड़े टायर और रिम लगाने का भी विकल्प चुनते हैं। इससे ऊंचाई कुछ मिलीमीटर तक बढ़ जाती है। बड़े टायर लगाने से 10-12mm तक ग्राउंड क्लीयरेंस बढ़ जाता है।
इससे ग्राउंड क्लीयरेंस तो अच्छा हो जाता है, लेकिन ऐसा करने से सस्पेंशन खराब हो सकता है।
इससे कार को मोड़ने में भी दिक्कत आ सकती है। रिम्स अधिकृत कंपनी की लगवानी चाहिए, वरना तेज गति में ये टूट सकती हैं।