
पोको इंडिया के प्रमुख हिमांशु टंडन ने दिया इस्तीफा, इस कंपनी में हो सकते हैं शामिल
क्या है खबर?
शाओमी की सब-ब्रांड पोको इंडिया के प्रमुख हिमांशु टंडन ने इस्तीफा दे दिया है। वह कंपनी की शुरुआती टीम का हिस्सा थे और 2022 से इसका नेतृत्व कर रहे थे। यह इस्तीफा ऐसे समय में आया है जब शाओमी भारत में गिरती बाजार हिस्सेदारी से जूझ रही है। नवंबर, 2024 में शाओमी इंडिया के अध्यक्ष मुरलीकृष्णन बी भी जा चुके हैं। ऐसे में टंडन का जाना कंपनी के लिए एक और बड़ा झटका माना जा रहा है।
कंपनी
इस कंपनी से जुड़ सकते हैं टंडन
मनीकंट्रोल की रिपोर्ट के मुताबिक, टंडन अब लंदन स्थित स्मार्टफोन कंपनी नथिंग में शामिल हो सकते हैं। अगस्त में वे इसके CMF डिवीजन का नेतृत्व संभाल सकते हैं। नथिंग के सह-संस्थापक अकिस इवेंजेलिडिस के नेतृत्व में कंपनी भारत में तेजी से विस्तार कर रही है। हाल ही में कंपनी ने अपना वैश्विक मार्किटिंग संचालन भारत में स्थानांतरित किया है, जिससे यहां की बाजार रणनीति और मजबूत होने की उम्मीद है।
बाजार
भारत में नथिंग का बढ़ता प्रभाव
CMF डिवीजन ईयरबड्स, फोन और एक्सेसरीज के डिजाइन आधारित उत्पाद बनाता है। भारत में कंपनी की बिक्री तेजी से बढ़ी है। दूसरी तिमाही में नथिंग ने 229 प्रतिशत की सालाना वृद्धि दर्ज की है। इसकी सफलता का कारण CMF फोन 2 प्रो और 3a जैसी नई रेंज को माना जा रहा है। कंपनी की रणनीति खासकर शहरी युवाओं और जेनरेशन Z को ध्यान में रखकर बनाई गई है, जिससे उसका प्रभाव लगातार बढ़ रहा है।