
इब्राहिम अली खान ने प्रशंसक से सांकेतिक भाषा में की बात, वीडियो हो रहा वायरल
क्या है खबर?
सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान इन दिनों 'सरजमीन' को लेकर चर्चा में हैं। इसमें अभिनेत्री काजोल भी मुख्य भूमिका निभा रही हैं। सुपरस्टार पृथ्वीराज सुकुमारन भी इस फिल्म का हिस्सा हैं। यह फिल्म आखिरकार 25 जुलाई को जियो हॉटस्टार पर रिलीज हो गई है। बीती रात मुंबई में 'सरजमीन' की खास स्क्रीनिंग का आयोजन किया गया, जहां इब्राहिम ने अपनी संवेदनशीलता से दर्शकों का दिल जीत लिया। आइए जानें उन्होंने ऐसा क्या किया।
वीडियो
लोग कर रहे इब्राहिम की तारीफ
इब्राहिम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें उन्हें एक प्रशंसक से सांकेतिक भाषा में बात करते हुए देखा जा सकता है। वीडियो में दिखाई दे रहा व्यक्ति ना बोल सकता है और ना ही सुन सकता है। इब्राहिम उनसे इशारों में बातचीत करते नजर आ रहे हैं। इसके बाद अभिनेता ने प्रशंसक को गले लगाया और उसके साथ तस्वीर भी खिंचवाई। इब्राहिम के इस वीडियो पर प्रशंसक तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए वीडियो
#IbrahimAliKhan #ViralVideos #Entertainment pic.twitter.com/9Ob45Rokph
— Diksha Sharma (@DikshaS17150327) July 25, 2025