फॉक्सवैगन की गाड़ियों में मिलेंगे भौतिक बटन, जानिए क्या है कारण
क्या है खबर?
जर्मन कार निर्माता फॉक्सवैगन अपनी आगामी गाड़ियों में भौतिक बटन वापस लाने की योजना बना रही है।
उसका यह कदम दुनियाभर के कार निर्माताओं के अनुरूप है, जो धीरे-धीरे कारों में भौतिक बटन का उपयोग करने की अपनी पुरानी रणनीति पर लौट रही हैं।
कार के अधिकांश कार्यों को टचस्क्रीन से कंट्रोल करने का कदम उठाने के लगभग एक दशक के बाद अब कंपनियों को यह समाधान गलत लग रहा है, जिसको लेकर उपभोक्ताओं की शिकायत मिली है।
बटन
कौनसे होंगे ये भौतिक बटन
फॉक्सवैगन के डिजाइन प्रमुख एंड्रियास माइंड्ट ने ऑटोकार UK को बताया है कि अधिकांश कार्यों को टचस्क्रीन में समेटने का तरीका एक गलती थी और कंपनी इस प्रवृत्ति से पीछे हट रही है।
उन्होंने कहा कि फॉक्सवैगन ID.2all से आगे आने वाले मॉडल्स में कंपनी 5 सबसे महत्वपूर्ण कार्यों के लिए भौतिक बटन पेश करेगी।
ये बटन वॉल्यूम एडजस्ट करने, हीटिंग के लिए, पंखे और स्क्रीन के नीचे हैजर्ड लाइट के लिए होंगे। स्टीयरिंग व्हील पर भी भौतिक बटन होंगे।
जरूरी
क्यों जरूरी है भौतिक बटन देना?
यह कदम ऐसे समय उठाया गया है, जब कारों को नए यूरो NCAP मानदंडों का पालन करना आवश्यक है। इनमें 5 कार्यों के लिए भौतिक बटन अनिवार्य किया है।
यह 2026 से शुरू होने वाली सुरक्षा रेटिंग को परिभाषित करेगा, जिसमें 5-स्टार रेटिंग के लिए कार में हॉर्न, विंडशील्ड वाइपर, टर्न सिग्नल, हैजर्ड लाइट और SOS फंक्शन के लिए भौतिक कंट्रोल जरूरी है।
कार निर्माता को विभिन्न कार्यों के लिए टचस्क्रीन का उपयोग करने के लिए आलोचना झेलनी पड़ी है।