कार केयर टिप्स: गर्मियों में ऐसे रखें इंजन का ख्याल, कभी नहीं आएगी परेशानी
गर्मी का मौसम शुरू होने के साथ ही मालिकों को कार के रखरखाव की चिंता सताने लगी है। क्योंकि, तापमान बढ़ने के कारण गाड़ी गर्म होकर कई तरह की परेशानियां पैदा करने लगती है। कई बार इंजन ओवरहीटिंग के कारण बीच राह बंद पड़ जाता है, जिससे आपको सफर पूरा करना मुश्किल हो जाता है। इसके लिए इंजन को गर्मी होने से रोकना जरूरी है। आइये जानते हैं कि गर्मियों में इंजन को कैसे बेहतर रख सकते हैं।
समय पर बदलें इंजन ऑयल
गर्मियों में इंजन ऑयल को समय-समय पर चेक करते रहना चाहिए। यह इंजन के ओवरहीटिंग रोकने में अहम होता है। ऑयल स्तर गिरने या खराब होने पर इसे तत्काल बदलवा दें। इंजन कूलेंट पानी और एंटी-फ्रीज मैटेरियल का मिश्रण होता है, जो पावरट्रेन को ज्यादा गरम होने से रोकने में मदद करता है। कम इंजन कूलेंट लेवल होने पर इंजन को जल्दी गर्म कर सकता है और डैशबोर्ड वेंट से निकलने वाली हवा कम ठंड़ी होने लगती है।
एयर फिल्टर बदलने से मिलता है यह फायदा
कार के बेल्ट और होज समय के साथ खराब हो सकते हैं, जिससे गर्मियों में उनमें टूट-फूट हो सकती है। बड़ी समस्या आने से पहले इन्हें साफ करना या बदलना बहुत जरूरी है। साथ ही कार का एयर फिल्टर समय के साथ गंदगी के कारण बंद हो जाता है, जिससे इंजन में हवा का प्रवाह कम होने से वह ज्यादा गर्म हो सकता है। सुरक्षा की दृष्टि से गर्मियों में गाड़ी का फ्यूल टैंक आधा भरा हुआ रहना चाहिए।