टोयोटा की गाड़ियों पर 14 महीने तक का वेटिंग पीरियड, जानिए कितना हुआ बदलाव
जापानी कार निर्माता टोयोटा की गाड़ियों पर नया वेटिंग पीरियड सामने आया है। जानकारी के अनुसार, इस महीने कुछ गाड़ियों का वेटिंग पीरियड अप्रैल की तुलना में बढ़ गया है, जबकि कुछ पर कमी आई है। इस महीने टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस (हाइब्रिड) पर 14 महीने का वेटिंग पीरियड है, जो अप्रैल में 11-12 महीने था। दूसरी तरफ इस गाड़ी के पेट्रोल वेरिएंट की डिलीवरी के लिए 6 महीने तक इंतजार करना पड़ेगा, जो पिछले महीने के लगभग बराबर है।
वेलफायर पर अभी भी है 1 साल का वेटिंग पीरियड
इस महीने टोयोटा वेलफायर का वेटिंग पीरियड भी अप्रैल के समान बना हुआ है। इस गाड़ी की बुकिंग कराने पर डिलीवरी के लिए आपको 12 महीने तक इंतजार करना पड़ेगा। साथ ही अर्बन क्रूजर हाईराइडर (नियो ड्राइव) का वेटिंग पीरियड पिछले महीने के 8-9 महीने से घटकर 6 महीने पर आ गया है। CNG मॉडल के लिए प्रतीक्षा अवधि पहले के समान 5 महीने है, जबकि हाइब्रिड वेरिएंट को 2 महीने बाद घर लाया जा सकता है।
इन गाड़ियों के वेटिंग पीरियड में आई गिरावट
टाेयोटा इनोवा क्रिस्टा की मई में बुकिंग कराने वालों को डिलीवरी के लिए 5 महीने इंतजार करना पड़ेगा, जबकि अप्रैल में वेटिंग पीरियड 6 महीने था। टोयोटा रुमियन (नियो ड्राइव) के लिए वेटिंग पीरियड अप्रैल के 7 महीने से घटकर अब 3 महीने रह गया है, जबकि CNG वेरिएंट की डिलीवरी में 2 महीने का समय लगेगा। इनके अलावा टोयोटा ग्लैंजा, हिलक्स और कैमरी के लिए एक महीने का वेटिंग पीरियड है, जबकि फॉर्च्यूनर के लिए 2 महीने है।