भारत की पहली फ्लैक्स-फ्यूल इंजन कार हो सकती है सिट्रॉन C3, जानें कब होगी लॉन्च
क्या है खबर?
फ्रांस की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी सिट्रॉन ने अभी हाल ही में अपनी नई कार C5 एयरक्रॉस को भारत में लॉन्च किया था और अब खबर आ रही है कि कंपनी देश में अपनी दूसरी गाड़ी पेश करने की तैयारी कर रही है।
इसे C3 कहा जा सकता है और यह भारतीय बाजारों में ऐसी पहली कार हो सकती है, जो फ्लैक्स-फ्यूल इंजन के साथ आएगी। यह सब-कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट में एक छोटे मॉडल के रूप में आएगी
जानकारी
क्यूं खास है यह SUV?
भारत सरकार फ्लैक्स-फ्यूल पर चलने वाले वाहनों को पहले से ही बढ़ावा देना चाह रही है और ऐसे में सिट्रॉन C3 SUV भारतीय सड़कों पर फ्लैक्स-फ्यूल इंजन पर चलने वाली पहली कार हो सकती है।
आपको बता दें कि इस साल अक्टूबर तक नई गाइडलाइंस आएंगी, जिनमें फ्लैक्स-फ्यूल वाहनों के इंजन की कॉन्फिगरेशन से जुड़े नियमों और दूसरी चीजों को तय किया जा सकता है।
अनुमान है कि भारत में सिट्रॉन C3 को इससे अच्छी प्रतिक्रिया मिलेगी।
इंजन पावर
1.6 लीटर क्षमता वाले इंजन के साथ आ सकती C3
इस SUV में 1.6 लीटर की क्षमता वाले 4-सिलिंडर नेचुरल एस्पायर्ड इंजन का इस्तेमाल किया जा सकता है, जो 118bhp की पावर और 158Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।
यह इंजन 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन गियरबॉक्स के साथ आता है।
इसके अलावा सिट्रॉन C3 SUV को 1.2 लीटर के टर्बोचार्ज पेट्रोल इंजन के साथ भी बाजार में उतारा जा सकता है। C3 SUV ब्रांड के नए कॉमन मॉड्यूलर प्लेटफॉर्म (CMP) पर बनी पहली कार भी है।
कीमत और फीचर्स
सिट्रॉन C3: कीमत और फीचर्स
C3 SUV में फीचर्स के रूप में LED लाइटिंग, कनेक्टेड कार टेक, एक टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑटोमैटिक AC, एक रियर पार्किंग कैमरा और अलॉय व्हील्स होने की उम्मीद हैं।
सुरक्षा के लिए कार में कई एयरबैग, ट्रेक्शन कंट्रोल और स्टेबिलिटी कंट्रोल भी शामिल हो सकते हैं।
भारत में यह कार सात लाख रुपये की शुरुआती कीमत के साथ आ सकती है और यह अगले साल की शुरुआत में लॉन्च होगी।
जानकारी
क्या होते हैं फ्लैक्स-फ्यूल वाहन?
फ्लैक्स-फ्यूल वाहन इथेनॉल ब्लेंड के विभिन्न स्तरों के साथ गैसोलीन और डोप्ड पेट्रोल दोनों पर चल सकता है। इस तरह के वाहन से लोगों को कीमत और सुविधा के अनुसार गैसोलीन और डोप्ड पेट्रोल में स्विच करने का विकल्प मिलता है।
साथ ही फ्लैक्स-फ्यूल वाहनों के इस्तेमाल से आम आदमी को प्रति लीटर 30 से 35 रुपये की बचत हो पाएगी। हालांकि, इंजन के लिए वाहन कॉन्फिगरेशन में किए जाने वाले बदलाव से वाहनों के दाम में इजाफा होता है।