फीचर और लुक में कौन सी SUV दमदार? देखें XUV700, अल्काजार और सफारी में तुलना
भारतीय बाजार में इन दिनों SUVs धूम मचा रही हैं। हाल ही में इस सेगमेंट में तीन बड़े लॉन्च हुए हैं, जिसमें महिंद्रा XUV700, हुंडई अल्काजार और टाटा सफारी XTA+ शामिल हैं। अगर आप भी इन दिनों एक अच्छी और फीचर्स से लैस SUV लेने की सोच रहे हैं और कंफ्यूज्ड हैं कि कौन सी लें, तो परेशान होने की जरूरत नहीं। हम आपके लिए इन तीनों SUVs की एक तुलना लेकर आए हैं।
कैसा है तीनों SUVs का लुक?
महिंद्रा XUV700 लुक के मामले में अपने बेस मॉडल XUV500 की तरह दिखती है। नया ग्रिल डिजाइन, बड़े C-आकार के DRL के साथ नई हेडलाइट्स जो बंपर तक आती है, इसका मुख्य आकर्षण हैं। हुंडई अल्काजार का डिजाइन क्रेटा की तरह है। छह मोनोटोन कलर ऑप्शंस और आठ एक्सटीरियर शेड के साथ यह एक बड़े साइज की SUV है। वहीं, टाटा सफारी का नया XTA+ वेरिएंट मस्कुलर बोनट और स्लीक प्रोजेक्टर हेडलैंप्स के साथ टाटा हैरियर से मिलता है।
किसके केबिन फीचर्स हैं ज्यादा?
केबिन की बात करें तो XUV700 और अल्काजार दोनो के डैशबोर्ड पर 10.25-इंच का इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है, जबकि सफारी में यह 7.0-इंच का है। तीनों ही मॉडल में मल्टीफंक्शनल स्टीयरिंग व्हील, पुश स्टार्ट/स्टॉप बटन और क्रूज कंट्रोल के साथ टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम मौजूद हैं। टाटा सफारी XTA+ में नॉर्मल पैनारोमिक सनरूफ फीचर है, जो अल्काजार में ऑटोमैटिक फीचर के रूप में हैं। वहीं, XUV700 में इन दोनो से अलग सेगमेंट का सबसे बड़ा स्काईरुफ है।
डिजाइन के मामले में कौन हैं ज्यादा शानदार?
डिजाइन के मामले में XUV700 में बड़े टेल-लाइट्स और ट्विन फाइव-स्पोक अलॉय व्हील्स और स्मार्ट डोर हैंडल्स को शामिल किया गया है। वहीं, अल्काजार 150mm अतिरिक्त व्हीलबेस की वजह से गाड़ी लंबी दिखती है और इसके 18-इंच के अलॉय व्हील्स इसे शानदार बनाते हैं। टाटा सफारी XTA+ वेरिएंट में भी अल्काजार की तरह ही अलॉय व्हील्स हैं, लेकिन इसके किनारों पर दिए गए रूफ रेल्स और सिल्वर स्किड प्लेट्स इसे आकर्षक लुक देते हैं।
किसका इंजन है ज्यादा दमदार?
XUV700 और अल्काजार में पेट्रोल और डीजल दोनो इंजन विकल्प दिए गए हैं, जबकि सफारी XTA+ सिर्फ डीजल इंजन विकल्प के साथ आती है। साथ ही इसमें ट्रांसमिशन के लिए इसमें 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया गया है। XUV700 और अल्काजार की बात करें तो इनमें समान स्पीड के मैनुअल और ऑटोमेटिक दोनों गियरबॉक्स दिए गए हैं। इसके अलावा अल्काजार तीन ड्राइव मोड- ईको, सिटी और स्पोर्ट और तीन ट्रैक्शन मोड स्नो, सैंड और मड के साथ आती है।
तीनों में कौन है सबसे ज्यादा सुरक्षित?
सेफ्टी फीचर्स में सबसे ज्यादा नए फीचर्स XUV700 में दिया गया है। इसका सबसे बड़ा फीचर पर्सनलाइज्ड सेफ्टी अलर्ट है, जो ओवरस्पीडिंग करते ही आपके प्रियजन की आवाज में एक सेफ्टी अलर्ट वॉयस मैसेज देगा। इसके अलावा एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम्स (ADAS), संभावित टक्कर की चेतावनी के लिए FCW, ऑटोनॉमस इमरजेंसी ब्रेक भी हैं। वहीं, बाकी दोनों SUVs में पैसेंजर सेफ्टी के लिए इसमें कई सारे एयरबैग्स, रियर पार्किंग कैमरा और फ्रंट व रियर पार्किंग सेंसर्स दिए गए हैं।
कौन सी SUV है ज्यादा बजट फ्रेंडली?
महिंद्रा XUV700 के कीमत की बात करें तो यह 11.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, भारत) की शुरुआती कीमत पर लॉन्च हुई है। नई SUV को दो ट्रिम MX और AX में पेश किया गया है। हुंडई अल्कजार SUV पेट्रोल वेरिएंट की शुरुआती कीमतें 16.30 लाख रुपये से शुरू होती हैं, जबकि डीजल वेरिएंट की कीमत 16.53 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है। अंत में टाटा सफारी XTA+ 20.08 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के साथ भारतीय बाजार में उपलब्ध है।