
भारत मे जल्द लॉन्च हो सकता है किआ सेल्टोस का एक्स-लाइन वेरिएंट
क्या है खबर?
किआ मोटर्स ने सोशल मीडिया पर अपनी सेल्टोस SUV के एक्स-लाइन (x-line) वेरिएंट को भारत में जल्द लॉन्च होने की ओर इशारा करते हुए टीजर लॉन्च किया है।
कंपनी ने इस SUV को 2020 ऑटो एक्सपो में प्रदर्शित किया था।
कार के फीचर्स की बात करें तो इस आगामी वाहन को कई कॉस्मेटिक अपडेट के साथ पेश किया जाएगा और इसमें कई विशेषताएं होंगी।
इसे पेट्रोल और डीजल इंजन विकल्पों के साथ भारतीय बाजार में पेश किया जाएगा।
ट्विटर पोस्ट
कंपनी ने यह टीजर लॉन्च किया
It’s time to unleash #ANewSpeciesOfBadass. #ProjectX unveiling soon!
— Kia India (@KiaInd) August 16, 2021
डिजाइन
मिलेगा मैट ग्रे पेंटवर्क और स्लीक हेडलाइट्स
किआ की यह कार अपने अन्य वेरिएंट से थोड़ी अलग है।
2020 ऑटो एक्सपो में दिखाए गए कॉन्सेप्ट मॉडल के अनुसार, कंपनी की अपकमिंग एक्स-लाइन में क्रोम ग्रिल, रूफ रेल्स, अलॉय व्हील्स, क्लैडिंग और स्पॉइलर पर ब्लैक-आउट फिनिश मिलेगी।
यह कार मैट ग्रे पेंटवर्क के साथ उपलब्ध होगी।
इसके बोनट, बूट लिड और बंपर पर नारंगी रंग के इंसर्ट पर 'सेल्टोस' की ब्रांडिंग देखने को मिलेगी।
लाइटिंग के लिए इस SUV में स्लीक हेडलाइट्स और रैप-अराउंड टेललैंप्स दिए गए हैं।
जानकारी
दो इंजन विकल्प के साथ आएगी यह कार
किआ सेल्टोस एक्स-लाइन को 1.4-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया जाएगा जो 138hp की पावर और 242Nm का टार्क जनरेट करेगा और इसका 1.5-लीटर डीजल इंजन 113.4hp की पावर और 250Nm का पिक टार्क जनरेट करेगा।
अंदरूनी डिजाइन
मिलेगा सनरूफ और हेड-अप-डिस्प्ले
किआ सेल्टोस एक्स-लाइन में ब्लैक-आउट 5-सीटर केबिन होगा, जिसमें वेंटिलटेड फ्रंट सीटें, कंट्रास्ट रेड स्टिचिंग के साथ नया अपहोल्स्ट्री, सनरूफ, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और एक लेदर-रैपेड फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील मौजूद होगा।
इसमें एक हेड-अप डिस्प्ले और नवीनतम कनेक्टिविटी विकल्पों के समर्थन के साथ एक 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट पैनल भी उपलब्ध होगा।
यात्रियों की सुरक्षा के लिए इसमें कई एयरबैग, एक 360-डिग्री-व्यू कैमरा और डोर अलर्ट सिस्टम भी दिया गया है।
जानकारी
कीमत और उपलब्धता
भारत में किआ सेल्टोस एक्स-लाइन की कीमत और उपलब्धता की जानकारी लॉन्च के समय ही दी जाएगी। हालांकि, रिपोर्ट्स के अनुसार इसकी शुरुआती कीमत 9.95 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, नई दिल्ली) हो सकती है।