भारत में लॉन्च हुई इंडियन मोटरसाइकिल की 2022 चीफ लाइनअप
क्या है खबर?
कल्ट बाइक निर्माता इंडियन मोटरसाइकिल ने आधिकारिक तौर पर भारत में अपनी नई 2022 चीफ लाइनअप को लॉन्च कर दी है।
नई 2022 चीफ लाइनअप में भारत के लिए चीफ डार्क हॉर्स, इंडियन चीफ बॉबर डार्क हॉर्स और इंडियन सुपर चीफ लिमिटेड मॉडल्स को शामिल किया गया है।
इन बाइक्स को अमेरिकी वी-ट्विन (V-twin) स्टाइल के साथ मॉडर्न परफॉर्मेंस और तकनीकी को मिलाकर बनाया गया है।
तो आइये जानते हैं इन बाइक्स के बारे में।
लुक
शानदार है इन बाइक्स का लुक
नई 2022 लाइनअप एक क्लासिक स्टील वेल्डेड ट्यूब फ्रेम पर आधारित है जो इसे आसान हैंडलिंग फीचर प्रदान करता है।
जहां नए चीफ और चीफ बॉबर डार्क हॉर्स मॉडल को प्रीमियम ग्लॉस ब्लैक फिनिश मिलता है, वहीं सुपर चीफ लिमिटेड मॉडल क्रोम के प्रीमियम शेड में पेश किया गया है।
इसके अलावा इन बाइक्स में 1626mm का छोटा व्हीलबेस, 662mm की लो सीट ऊंचाई और 304 किलोग्राम वजन है।
जानकारी
ये है इंजन पावर
नई इंडियन चीफ लाइनअप में एक 116 थंडरस्ट्रोक 1890cc इंजन दिया गया है, जो 162Nm पीक टॉर्क जनरेट कर सकता है। लाइनअप में मानक के रूप में ABS के साथ ट्रांसमिशन विकल्प में 6-स्पीड गियरबॉक्स को शामिल किया गया है।
फीचर्स
बाइक्स में दिए गए हैं कई सारे फीचर्स
2022 चीफ लाइनअप में फीचर्स के तौर पर बाइक्स को बॉबेड रियर फेंडर, डुअल आउटबोर्ड प्रीलोड-एडजस्टेबल रियर शॉक्स, डुअल एग्जॉस्ट, LED लाइटिंग, कीलेस इग्निशन और पिरेली नाइट ड्रैगन टायर्स दिए गए हैं।
बाइक्स में क्रूज कंट्रोल के साथ तीन राइडिंग मोड-स्पोर्ट, स्टैंडर्ड और टूर भी हैं।
इसके अतिरिक्त इस रेंज की सभी बाइक्स को कंपनी की पहली 101mm राउंड टच स्क्रीन 'राइड कमांड' सिस्टम के साथ भी पेश किया गया है।
जानकारी
इस कीमत पर भारत में लॉन्च हुई हैं बाइक्स
इसकी कीमत के बारे में घोषणा करते हुए इंडियन मोटरसाइकिल ने कहा कि 2022 चीफ लाइनअप 20.75 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर भारतीय बाजार में उपलब्ध हैं और इन्हे ब्रांड की 100वीं वर्षगांठ के मौके पर लॉन्च किया गया है।