अप्रैल 2022 तक भारत में लॉन्च हो सकती है फॉक्सवैगन वर्टस, ये होंगे फीचर्स
क्या है खबर?
जर्मन वाहन निर्माता कंपनी फॉक्सवैगन अगले साल अप्रैल तक अपनी अपकमिंग कार फॉक्सवैगन वर्टस को लॉन्च कर सकती है।
कंपनी ने इस कार को ऑटो एक्सपो 2022 में दिखाने की योजना बनाई थी, जो अगले साल फरवरी में होने वाला था।
गौरतलब है कि अब ऑटो एक्सपो को स्थगित कर दिया गया है, जिस वजह से फॉक्सवैगन इंडिया अप्रैल 2022 में किसी समय इस वाहन को लॉन्च कर सकती है।
आइए जानते है कार के बारे में।
बयान
मार्च के आसपास कार का उत्पादन शुरू करेंगे- ब्रांड निदेशक
फॉक्सवैगन पैसेंजर कार्स इंडिया के ब्रांड निदेशक आशीष गुप्ता ने कहा कि वे फरवरी या मार्च के आसपास कार का उत्पादन शुरू करेंगे और अप्रैल के अंत तक इस कार को बाजार में पेश किया जाएगा।
डिजाइन
MQB A0 प्लेटफॉर्म पर बनी है कार
फॉक्सवैगन वर्टस, MQB A0 प्लेटफॉर्म पर बनाई गयी है और यह भारत में उपलब्ध वेंटो से काफी बड़ी है। यह 4,482mm लंबी और 1,751mm चौड़ी है।
इसमें ट्विन-स्लैट क्रोम ग्रिल, एक चौड़ा एयर वेंट, सिल्वर स्किड प्लेट्स, एक रूफ-माउंटेड स्पॉइलर, C-शेप हाउसिंग के साथ एक आकर्षक बंपर, फॉक्स स्किड प्लेट और एक बड़े साइज का सेंट्रल एयर इनटेक दिए गए हैं।
लाइट के लिए इसमें DRL के साथ LED हेडलाइट्स और एक 'इन्फिनिटी LED' टेललैंप भी उपलब्ध है।
जानकारी
मिलेगा 3-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन
रिपोर्ट्स के अनुसार वर्टस में 1.0-लीटर 3-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन मिलेगा जो 108bhp की पावर और 175Nm का टार्क जनरेट करता है। ट्रांसमिशन के लिए कार में 6-स्पीड मैनुअल और एक 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर आटोमेटिक गियरबॉक्स दिए जायेंगे।
फीचर्स
इन फीचर्स के साथ आएगी कार
कार में पांच सीटों के साथ बड़ा कैबिन दिया गया है।
इस सेडान के ब्रजील वर्जन में 10.25 इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर है जो एंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले जैसे कनेक्टिविटी को सपोर्ट करता है।
इसमें 8 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और LED हेडलैंप्स भी दिए गए हैं।
यात्रियों की सुरक्षा के लिए इसमें चार एयरबैग, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और चाइल्ड सीट एकंर्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
कीमत
कीमत और उपलब्धता
कंपनी अपने इस वाहन को अप्रैल 2022 में लॉन्च करेगी और इसकी प्री-बुकिंग भी जल्द ही शुरू करेगी।
ऐसा माना जा रहा है की यह कार वर्तमान में मौजूद लोकप्रिय सेडान होंडा सिटी और हुंडई वरना को टक्कर देगी।
कंपनी इसकी कीमत लॉन्च के समय ही बताएगी। हालांकि, अनुमान लगाया जा रहा है कि कंपनी इसे 10 लाख रुपये से 14 लाख रुपये के बीच की कीमत में लॉन्च कर सकती है।