मर्सिडीज ने भारत में उतारी E 63 S और E 53, जानें कीमत और खूबियां
मर्सिडीज-बेंज इंडिया ने देश में अपने दो AMG मॉडल-E 63 S और E 53 4मैटिक+ को लॉन्च कर दिया है। इसमें से मर्सिडीज AMG E 53 4मैटिक+ को पहली बार देश में लॉन्च किया जा रहा है, जबकि मर्सिडीज AMG E 63 S भारत में पहले से मौजूद AMG E 63 का अपडेटेड वर्जन है। इस साल मर्सिडीज ने 15 नए उत्पादों को भारत में लॉन्च करने का वादा किया था, जिसमें से छह लॉन्च हो चुके हैं।
दोनों कार को मिला है नया फ्रंट बंपर
दोनों मॉडलों के डिजाइन को अपडेट किया गया है। इनमें AMG नाम के साथ AMG-एस्क पैनामेरिकाना फ्रंट ग्रिल और एक रिडिजाइन किया गया फ्रंट बंपर हैं। दोनों में फेसलिफ्ट E-क्लास की तरह ही LED हेडलैम्प्स भी दिए गए हैं। AMG E 53 में 20 इंच तक के अलॉय व्हील्स को शामिल किया गया है, जबकि E 63 S में अलॉय व्हील्स के अलावा रेड ब्रेक कैलीपर्स भी साथ आते हैं। दोनों में पीछे की तरफ स्प्लिट-LED टेल लाइट्स मिलता है।
E 63 S में है एक्सक्लूसिव फीचर्स
E 63 S में हेड-अप डिस्प्ले और स्टीयरिंग व्हील पर AMG बटन सहित कुछ एक्सक्लूसिव फीचर्स मिलते हैं। इसके अलावा AMG-स्पेसिफिक अपहोल्स्ट्री, हीटेड फ्रंट सीट्स, डुअल 12.3-इंच डिस्प्ले, 64-कलर एंबियंट लाइटिंग और ट्राई-जोन क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर्स को समान रखा गया है। कार के केबिन में पांच वेन्टीलेटेड लेदर सीटें दी गई हैं। साथ ही इसमें मल्टी-फंक्शन पावर लेदर स्टीयरिंग व्हील भी दिया गया है। सेफ्टी नेट में टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, 360-डिग्री कैमरा और ऑटोनॉमस इमरजेंसी ब्रेकिंग शामिल है।
दोनों कार में दिए गए हैं दमदार इंजन
AMG E 53 में लगा 3.0 लीटर वाला छह सिलेंडर इन-लाइन इंजन EQ बूस्ट स्टार्टर अल्टरनेटर के साथ आता है, जो 435bhp की पावर और 520Nm का पीक टॉर्क देने में सक्षम है। वहीं, E-क्लास परिवार की टॉप-एंड परफॉर्मेंस सेडान कार E 63 S, 4.0 लीटर V8 इंजन के साथ आएगी, जो 612bhp की पावर और अधिकतम 850Nm टॉर्क बनाने में सक्षम है। इसके इंजन को AMG स्पीड शिफ्ट MCT 9-स्पीड ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है।
कई तरह के लॉकिंग सिस्टम से लैस है दोनों कार
E-क्लास की दोनों कार में सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा गया है। इनमें ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटर और पार्किंग सेंसर के साथ पावर डोर लॉक्स और सेंट्रल लॉकिंग सिस्टम के साथ एंटी-थेफ्ट डिवाइस लगा हुआ है। यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखकर इस कार में ड्राइवर एयरबैग, पैसेंजर एयरबैग और नी एयरबैग के साथ-साथ फ्रंट और रियर साइड एयरबैग्स लगे हुए हैं। इसके अलावा बच्चों की सुरक्षा के लिए ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट और चाइल्ड सेफ्टी लॉक भी है।
ये है मर्सिडीज के दोनों कारों की कीमत
मर्सिडीज E 53 4मैटिक+ की भारत में कीमत 1.02 करोड़ रुपये रखी गई है। वहीं लग्जरी E 63 S कार की कीमत इससे कुछ ज्यादा है। इसे 1.70 करोड़ रुपये भी भारत में बेचा जाएगा। दोनों कीमतें एक्स-शोरुम हैं। पहले से मौजूद AMG E 63 S के पेट्रोल मॉडल की कीमत 1.5 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) है। जहां E 63S फेसलिफ्टेड BMW M5 को टक्कर देगी, वहीं E 53 का कोई सीधा प्रतिद्वंदी नहीं है।