भारत में लॉन्च हुई लेम्बोर्गिनी हुराकैन STO, लगभग पांच करोड़ रुपये है कीमत
लेम्बोर्गिनी ने अपनी नई रेस कार हुराकैन STO को भारत में लॉन्च कर दिया है। यह एक रोड-होमोलॉगेटेड वर्जन है जिसे रेसिंग कारों के लिए तैयार किया जाता है। हुराकैन STO पूरी हुराकैन रेंज में सबसे ज्यादा ट्रैक फोकस कार है और एक रोड लीगल कार होने के साथ-साथ अपने स्टैंडर्ड मॉडल की तुलना में हल्की और अधिक शक्तिशाली भी है। तो आइये, जानते है इस ट्रैक फोकस कार के फीचर्स के बारे में।
कई तरह के लाइटिंग फीचर्स से है लैस
हुराकैन STO कार में 2,620mm का व्हीलबेस दिया गया है और इसमें ट्यूबलेस और रेडियल अलॉय व्हील्स को जोड़ा गया है। एक्सटीरीयर फीचर्स की बात करें तो कार DRLs, प्रोजेक्टर हेडलाइट्स, कॉर्नरिंग हेडलाइट्स और LED टेल लैंप्स जैसे लाइटिंग फीचर से लैस है। इसके अलावा इसमें एडजस्टेबल हेडलाइट्स जैसे लाइटिंग फीचर भी मौजूद हैं। कार में रेन सेंसिंग वाइपर के साथ ही फ्रंट पावर विंडो भी दिया गया है।
इंटीरियर को बनाया गया है आरामदायक और लग्जरी
कार के केबिन में दो वेन्टीलेटेड लेदर सीटें लगी हुई हैं, जो ड्राइवर को आरामदायक राइड का अनुभव कराती है। इसके साथ ही इसमें बेहतर हैंडलिंग के लिए मल्टी-फंक्शन रियर-व्हील स्टीयरिंग भी मिलता है। लेम्बोर्गिनी की नई हुराकैन STO कार में वॉइस कंट्रोल फीचर और टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी दिया गया है। इसके अलावा कनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ और ऐपल कारप्ले जैसे फीचर शामिल हैं।
310 किमी प्रति घंटे की जबरदस्त स्पीड देता है इंजन
हुराकैन STO में 5.2 लीटर नैचुरली-एस्पिरेटेड V10 पेट्रोल इंजन मिलता है, जिसे 310 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड देने के लिए ट्यून किया गया है। हुराकैन STO अपनी रेंज में सबसे शक्तिशाली रोड-गोइंग रियर-व्हील-ड्राइव कार है, जिसका इंजन 640hp की पावर और 565Nm का टॉर्क जनरेट करती है। इसमें लगा 7-स्पीड, ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स ज्यादा पावर पहुंचाने में मदद करता है। यह कार महज तीन सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटा की स्पीड पकड़ सकती है।
रफ्तार के साथ सुरक्षा का भी रखा गया है ध्यान
हुराकैन STO कार में पार्किंग सेंसर के साथ ही पावर डोर लॉक्स और सेंट्रल लॉकिंग सिस्टम के साथ एंटी-थेफ्ट डिवाइस भी लगा हुआ है। यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखकर लेम्बोर्गिनी के इस कार में ड्राइवर एयरबैग और पैसेंजर एयरबैग के साथ-साथ फ्रंट और रियर साइड एयरबैग्स लगे हुए हैं। इसके अलावा बच्चों की सुरक्षा के लिए चाइल्ड सेफ्टी लॉक भी लगा हुआ है।
इस कीमत पर लेम्बोर्गिनी हुराकैन STO होगी आपकी
अगर कीमत की बात करें तो लेम्बोर्गिनी के टॉप-एंड मॉडल हुराकैन STO की कीमत 4.99 करोड़ रुपये तय की गई है। जबकि, इसके बेस मॉडल RWD की कीमत 3.21 करोड़ रुपये से शुरू होती है। ये दोनों एक्स-शोरूम कीमतें हैं।