छह एयरबैग के साथ 20 लाख की कीमत में उपलब्ध हैं ये शानदार कारें
क्या है खबर?
सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने हाल ही में आठ सीटर गाड़ियों में कम से कम छह एयरबैग लगाना जरूरी करने का ऐलान किया था।
यह नियम अक्टूबर से लागू हो सकता है। इसलिए अब बाजार में इस तरह की गाड़ियों की मांग बढ़ रही है।
अगर आप एक ऐसी ही गाड़ी लेने की योजना बना रहे हैं, लेकिन आपका बजट 20 लाख रुपये है तो हम आपको इसी रेंज में मिलने वाली गाड़ियों के बारे में बता रहे हैं।
कार #1
स्कोडा कुशाक AT वेरिएंट
स्कोडा ने पिछले साल सितंबर में कुशाक SUV के स्टाइल AT वेरिएंट को 16.2 लाख रुपये पर लॉन्च किया था।
कंपनी ने भारत में इस कार को छह एयरबैग और एक टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS) के साथ अपडेट किया है।
कार में 1.0 लीटर TSI पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 113bhp की पावर और 175Nm का टार्क जनरेट करता है। वहीं, इसमें 1.5 लीटर TSI पेट्रोल इंजन का विकल्प भी दिया गया है।
कार #2
हुंडई अल्काजार
हुंडई अल्काजार के टॉप वेरिएंट सिग्नेचर (O) में आपको छह एयरबैग, ऑटो हेडलैंप और वाइपर, एक मल्टी कोलिजन ब्रेकिंग सिस्टम, और हिल स्टार्ट असिस्ट जैसे सेफ्टी फीचर्स देखने को मिलते हैं।
अल्काजार सिग्नेचर (O) 7-सीटर पेट्रोल ऑटोमैटिक वेरिएंट में 2.0 लीटर का 4-सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 159bhp और 192Nm टॉर्क जनरेट करता है।
हुंडई अल्काजार की कीमतें फिलहाल 16.30 लाख रुपये से 24.96 लाख रुपये के बीच हैं।
कार #3
किआ सेल्टोस
सेल्टोस हमेशा से किआ की सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ियों में से एक रही है।
यात्रियों की सुरक्षा के लिए इसमें छह एयरबैग, एक 360-डिग्री-व्यू कैमरा और डोर अलर्ट सिस्टम जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं। वहीं, SUV में एक हेड-अप डिस्प्ले और नये कनेक्टिविटी विकल्पों को सपोर्ट करने वाला 10.25-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट पैनल भी दिया गया है।
किआ सेल्टोस 1.4 लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन और 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन विकल्प में आती है और कीमत 9.95 लाख रुपये है।
कार #4
MG एस्टर
MG एस्टर के सैवी वेरिएंट में आपको छह एयरबैग के विकल्प मिलते हैं।
कंपनी ने इस कार की कीमत 15.78 लाख रुपये रखी हैं और इसमें ADAS एक एडवांस ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम है, जिसमें एडप्टिव क्रूज कंट्रोल, टकराव से पहले की चेतावनी, ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग, लेन कीप असिस्ट, लेन छोड़ने पर चेतावनी, इंटेलिजेंट हेडलैम्प कंट्रोल (IHC), रियर ड्राइव असिस्ट (RDA) और स्पीड असिस्ट सिस्टम जैसी सुविधाएं मिलती है।
भारत में MG एस्टर के दो इंजन विकल्प मिलते हैं।
कार #5
महिंद्रा XUV700
पिछले साल लॉन्च हुई महिंद्रा XUV700 में आपको एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम्स (ADAS), संभावित टक्कर की चेतावनी के लिए FCW, ऑटोनॉमस इमरजेंसी ब्रेक, केबिन की हवा को साफ करने के लिए स्मार्ट फिल्टर टेक्नॉलॉजी, क्रूज कंट्रोल, सात एयरबैग, EBD के साथ ABS और स्मार्ट पायलट असिस्टेंस जैसे शानदार फीचर्स मिलते हैं।
भारत में यह डीजल और पेट्रोल इंजन विकल्प में मिलती है और इसकी कीमत 11.99 लाख रुपये रखी गई हैं।