क्रूज कंट्रोल के साथ लॉन्च हुई नई रेनो कीगर, कंपनी का बेहतरीन माइलेज का दावा
क्या है खबर?
रेनो इंडिया ने अपनी नई कीगर कॉम्पैक्ट SUV को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। हाईलाइट्स की बात करें तो नई किगर अब एक नए एक्सटीरियर शेड, एयर प्यूरीफायर और क्रूज कंट्रोल जैसे कई नए फीचर्स और फ्रेश अपहोल्स्ट्री के साथ लॉन्च हुई है।
वहीं, कार का इंजन और अन्य फीचर्स मौजूदा वेरिएंट के समान ही होंगे। हालांकि, कंपनी ने इसकी कीमत को बढ़ा दिया है।
आइये इस कार के सभी फीचर्स के बारे में जानते हैं।
डिजाइन
कैसा है कार का लुक?
नई रेनो किगर को ब्लैक रूफ के साथ नए डुअल-टोन मेटल मस्टर्ड रंग में लॉन्च किया गया है। इसमें अब फ्रंट स्किड प्लेट, टेलगेट पर क्रोम गार्निश, नए डोर डिकल्स और लाल व्हील कैप के साथ 16-इंच के व्हील दिए गए हैं।
कार में LED हेडलाइट्स, डेटाइम रनिंग लाइट्स (DRLs) और LED टेललैंप्स जैसे लाइटिंग फीचर दिए गए हैं।
यह रेन सेंसिंग वाइपर, रियर वॉशर और डिफॉगर के साथ-साथ पावर विंडोज जैसे फीचर से लैस है।
इंजन
इंजन के बारे में मिली है ये जानकरी
यह कार BS6 मानकों को पूरा करने वाला 999CC के टर्बोचार्ज्ड इंजन से लैस है, जो 71bhp की पावर और 96Nm का टॉर्क जनरेट करती है। ट्रांसमिशन का ध्यान रखते हुए इंजन को 5-स्पीड मैन्युअल या ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।
कंपनी के दावे के मुताबिक, यह 20.5 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है।
यात्रियों की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए इसमें ड्राइवर और पैसेंजर एयरबैग के साथ-साथ आगे और पीछे की तरफ एयरबैग्स दिए गए हैं।
फीचर्स
कार में मिलते हैं ये फीचर्स
नई रेनो कीगर में प्रीमियम फैब्रिक अपहोल्स्ट्री के साथ पांच सीटर केबिन दिया गया। नए फीचर्स के तौर पर इसमें एयर प्यूरीफायर और क्रूज कंट्रोल को भी शामिल किया गया है।
कार में वॉइस कंट्रोल फीचर के साथ टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है जिसमें कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ, एंड्रॉयड ऑटो, और ऐपल कारप्ले जैसे फीचर भी दिए गए हैं।
यह कार पार्किंग सेंसर के अलावा पावर डोर लॉक्स और सेंट्रल लॉकिंग सिस्टम से भी लैस है।
जानकारी
इस कीमत पर लॉन्च हुई है नई कीगर
नई रेनो कीगर को भारत की मिडिल क्लास जनता को ध्यान में रखकर लॉन्च किया गया है। भारतीय बाजार में इसे 5.84 लाख रुपये के शुरूआती (एक्स-शोरूम) कीमत पर लॉन्च किया गया है।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस (जानकरी)
वाहनों के लिए दिए जाने वाले सबसे बड़े अवॉर्ड में से एक वर्ल्ड कार अवॉर्ड के अलग-अलग कैटेगरी में टॉप-10 फाइनलिस्ट को चुन लिया गया है।
खास बात है कि हर साल की तरह इस साल भी भारतीय ऑटोमोबाइल ने विश्व स्तर पर अपना वर्चस्व कायम रखा।
इस साल भारत में बनी रेनो किगर और फॉक्सवैगन टाइगुन 2022 वर्ल्ड अर्बन कार कैटेगरी के फाइनल तक पहुंच गई है। ये कारे भारत में बनने के अलावा निर्यात भी की जाती है।