जीप की 7-सीटर मेरिडियन SUV से उठा पर्दा, नजर आए ये शानदार फीचर्स
क्या है खबर?
लंबे इंतजार के बाद आखिरकार जीप ने नई तीन पंक्ति वाली 7-सीटर मेरिडियन से पर्दा उठा दिया है।
यह मॉडल पिछले साल साउथ अमेरिका में पेश की गई जीप कमांडर पर आधारित है, जो मुख्य रूप से कमांडर का राइट-हैंड ड्राइव वर्जन होगा। साथ ही इसे पूरी तरह से भारत में बनाया जाएगा और इसमें ऑफ-रोड ड्राइविंग क्षमताएं होंगी।
बता दें ट्रेलहॉक के बाद इस साल यह जीप का दूसरा मॉडल है, जिसे भारतीय बाजार में उतारा जा रहा है।
एक्सटिरीयर
कैसा है मेरिडियन का लुक?
जहां तक लुक्स की बात है जीप मेरिडियन SUV में निर्माता की सिग्नेचर डिजाइन दिखने को मिलता है और इसमें जीप कंपास और ग्रैंड चेरोकी के कई डिजाइन को शामिल किया गया है।
इसके अलावा, मेरिडियन में LED हेडलैम्प्स, इंटीग्रेटेड LED DRL के साथ एक चंकी बंपर, LED फॉग लैंप्स के साथ सात-स्लैट ग्रिल है।
साइड में SUV में पैनोरमिक सनरूफ के दोनों तरफ बॉडी क्लैडिंग, बड़े रियर ओवरहैंड दरवाजे और इंटीग्रेटेड रूफ रेल्स मिलते हैं।
इंटीरियर
केबिन में मिलेंगे ये फीचर्स
मेरिडियन के केबिन में लोअर सेंटर कंसोल पर रोज गोल्ड एक्सेंट देखने को मिलता है और यह लेदर अपहोल्स्ट्री पर प्रीमियम सॉफ्ट-टच के साथ एक शानदार अनुभव देगी।
इसमें 10.1-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 10.25-इंच का डिजिटल TFT इंस्ट्रूमेंट कंसोल और मल्टी-जोन क्लाइमेट कंट्रोल जैसे कई फीचर्स भी हैं।
साथ ही ऐपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो सपोर्ट, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ड्राइवर और पैसेंजर सीट, वायरलेस फोन चार्जर सहित कई फीचर्स पेश किए जाने की उम्मीद है।
इंजन
मल्टीजेट इंजन के साथ आ सकती है मेरिडियन
भारत में जीप मेरिडियन 2.0 लीटर के चार-सिलेंडर मल्टीजेट डीजल इंजन के साथ आएगी।
अनुमान है कि यह इंजन 170hp की पावर और 380Nm टॉर्क जनरेट करेगा। इस तरह यह कंपास की तुलना में अधिक शक्तिशाली होगी।
इंजन पूरी तरह से 9-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स और 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आएगा।
साथ ही जीप के सभी मॉडलों की ही तरह कमांडर में भी फोर व्हील ड्राइव (4x4) सिस्टम मिलेगा।
सेफ्टी फीचर्स
सुरक्षित ड्राइविंग का किया गया है पुख्ता इंतजाम
सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो जीप का दावा है कि मेरिडियन में 60 से अधिक सेफ्टी और सिक्योरिटी फीचर्स मिलते हैं। इसमें स्टैंडर्ड के रूप में छह एयरबैग, EBD के साथ ABS, ESC, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, हिल-स्टार्ट असिस्ट शामिल हैं।
इसके अलावा इसके सभी पंक्तियों पर सर्वश्रेष्ठ-इन-क्लास अनुभव मिलने का दावा भी किया गया है। यह 80-डिग्री रियर डोर ओपनिंग और दूसरी और तीसरी पंक्ति पर फोल्ड-फ्लैट विकल्प के साथ आती है।
जानकारी
जीप मेरिडियन: कीमत और उपलब्धता
जीप मेरिडियन की कीमतों का खुलासा फिलहाल नहीं किया गया है। उम्मीद है कि इसे इसी साल जून में लॉन्च किया जाएगा, वहीं इसकी बुकिंग मई में शुरू हो सकती है। इसका मुकाबला फोर्ड एंडेवर, टोयोटा फॉर्च्यूनर, स्कोडा कोडियाक और महिंद्रा अल्टुरस G4 से होगा।