
जनवरी में टोयोटा बढ़ाएगी अपने कई वाहनों के दाम, महंगी हो जाएंगी इनोवा और फॉर्च्यूनर
क्या है खबर?
टोयोटा किर्लोस्कर मोटर जनवरी 2022 से भारत में पेश किए गए अपने सभी कार मॉडलों की कीमतों में बढ़ोतरी करने की घोषणा की है, जिसमें बेस्टसेलर SUV फॉर्च्यूनर और इनोवा क्रिस्टा शामिल हैं।
कोविड-19 के कारण स्टील, एल्युमीनियम, तांबा, प्लास्टिक और कीमती धातुओं जैसी आवश्यक वस्तुओं की कीमतों में पिछले एक साल में काफी वृद्धि हुई है और इस वजह से ऑटोमोबाइल सेक्टर पर काफी बुरा प्रभाव पड़ा है। ऐसे में वाहनों के दाम लगातार बढ़ते जा रहे हैं।
जानकारी
कंपनी ने क्या कहा?
एक बयान में टोयोटा ने बताया कि कीमत में वृद्धि की कच्चे मालों सहित बढ़ते इनपुट लागत के कारण हुई है। हालांकि, कंपनी ने यह सुनिश्चित करने के प्रयास किया है कि लागत में वृद्धि का प्रभाव उसके ग्राहकों पर जितना हो सके कम पड़े।
कारण
इन वजहों से बढ़ रहे दाम
टोयोटा अब उन कार और दोपहिया कंपनियों में से एक है जिसने अपने मॉडलों की कीमतों में बढ़ोतरी की घोषणा कर चुकी हैं। इनपुट की बढ़ती कीमतों और सेमीकंडक्टर चिप की वैश्विक कमी कई ब्रांड के लिए बड़ी चुनौती बनती जा रही है।
हाल ही में नई और फेसलिफ्ट मॉडल वाली कई कार लॉन्च हुई हैं, लेकिन पार्ट्स की कमी के कारण इनमें से कई गाड़ियों का वेटिंग पीरियड भी बढ़ गया है।
जानकारी
SIAM और FADA ने जताई चिंता
फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (FADA) ने हाल ही में बताया था कि इस नवंबर में वाहनों की बिक्री पिछले एक दशक में सबसे खराब थी। पिछले महीने 3,24,542 पैसेंजर गाड़ियों की बिक्री हुई जो पिछले साल इसी महीने बेची गई 4,39,564 यूनिट से 26 प्रतिशत कम था।
सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (SIAM) ने मौजूदा चुनौतियों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सेमीकंडक्टर्स की कमी और लागत में भारी बढ़ोतरी उद्योग के लिए बुरे सपने से कम नहीं।
अन्य कंपनियां
ये कंपनियां बढ़ा रही हैं अपने वाहनों के दाम
होंडा भी 2022 में अपनी चुनिंदा कारों की कीमतों को बढ़ा रही है। वहीं, रेनो भी अपनी सभी मॉडल रेंज में "पर्याप्त" मूल्य वृद्धि पर विचार कर रही है।
कमोडिटी की कीमतों में लगातार बृद्धि को देखते हुए टाटा मोटर्स भी जनवरी 2022 में अपने वाहनों की कीमतों में बढ़ोतरी पर विचार कर रही है।
मारुति सुजुकी ने कुछ दिनों पहले ही घोषणा की थी कि अगले महीनें से उसकी कारें भी महंगी हो जाएंगी।
न्यूजबाइट्स प्लस
वाहनों के लिए क्यों महत्वपूर्ण हैं सेमीकंडक्टर?
वर्तमान समय में ज्यादातर कारों में कई इलेक्ट्रॉनिक पार्ट्स लगे होते हैं। जैसे कार में लगे म्यूजिक सिस्टम से लेकर कैमरा, बैटरी मनेजमेंट, मोटर कॉन्ट्रोल तक हर जगह इन सेमीकंडक्टर्स का इस्तेमाल होता है, इसलिए ये बहुत महत्वपूर्ण हैं।
भारतीय बाजार सेमीकंडक्टर की कमी से अमेरिका, यूरोप या जापान जैसे देशों जितना प्रभावित नहीं हुआ है, क्योंकि भारतीय कार निर्माता मुख्य रूप से एंट्री लेवल के वाहन ही बनाते हैं, जिनमें अधिक इलेक्ट्रॉनिक पार्ट्स नहीं होते।