टोयोटा फॉर्च्यूनर फेसलिफ्ट की प्री बुकिंग हुई शुरू, जानें कब होगी लॉन्च
टोयोटा किर्लोस्कर मोटर भारतीय बाजार में इनोवा क्रिस्टा और फॉर्च्यूनर के अपडेटेड मॉडल्स लाने की तैयारी कर रही है। कंपनी की इन दोनों कारों को सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में काफी पसंद किया जाता है और अब इसके नए वर्जन आने से ग्राहक इसकी ओर अधिक आकर्षित होंगे। इनकी लॉन्चिंग डेट की अभी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है, लेकिन खबरों के अनुसार फॉर्च्यूनर फेसलिफ्ट को अगले साल की शुरुआत में लॉन्च किया जा सकता है।
शुरू हुई प्री बुकिंग
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार टोयोटा फॉर्च्यूनर फेसलिफ्ट की डीलरशिप्स पर प्री बुकिंग शुरू हो चुकी है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस SUV को कंपनी कुछ समय पहले थाईलैंड में पेश कर चुकी है और अब इसका इंतजार भारतीय बाजार में किया जा रहा है। इसका फ्रंट लुक पुरानी फॉर्च्यूनर से अलग और नया होगा। यह कई शानदार फीचर्स से लैस है और इसमें दमदार इंजन दिया गया है।
स्टैंडर्ड और टॉप मॉडल में है काफी अंतर
इसमें LED डेटाइम रनिंग लाइट्स (DRLs) के साथ रिडिजाइन्ड LED हेडलाइट्स, नए डिजाइन का बंपर और नए डिजाइन के 18 इंच के एलॉय व्हील लगाए गए हैं। इसका टॉप मॉडल स्टैंडर्ड मॉडल से थोड़ा अलग है। उसमें स्प्लिट ग्रिल, LED टर्न इंडिकेटर्स, यूनिक पैटर्न वाले DRLs और LED प्रोजेक्टर हेडलाइट्स लगी हैं। स्टैंडर्ड मॉडल के फ्रंट में क्रोम और टॉप मॉडल में ग्लॉस ब्लैक फिनिश दिया गया है। इसके अलावा टॉप मॉडल में 20 इंच के एलॉय व्हील्स लगे हैं।
इंजन है काफी दमदार
कंपनी ने नई टोयोटा फॉर्च्यूनर में पुरानी फॉर्च्यूनर में मौजूद 2.8 लीटर के डीजल इंजन से ज्यादा शक्तिशाली इंजन दिया है। इसका इंजन 201bhp की पावर और 500nm का टॉर्क जनरेट करता है। यह छह स्पीड मैन्युअल और छह स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ भारतीय बाजार में उपलब्ध होगी। फॉर्च्यूनर फेसलिफ्ट में वायरलेस मोबाइल फोन चार्जर, एम्बिएंट लाइटिंग, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और पावर्ड फ्रंट सीट्स जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं।
क्या है कीमत?
अगर इसकी कीमत की बात करें तो टोयोटा फॉर्च्यूनर फेसलिफ्ट के शुरुआती मॉडल की कीमत 29 लाख रुपये हो सकती है। वहीं, इसके टॉप मॉडल को 35 लाख रुपये की कीमत के साथ लॉन्च किया जा सकता है।
नई इनोवा क्रिस्टा में होंगे ये फीचर्स
नई इनोवा क्रिस्टा की बात करें तो इस MPV में LED DRLs के साथ प्रोजेक्टर हेडलैंप्स और 16 इंच के ड्यूल टोन डायमंड कट के एलॉय व्हील्स दिए गए हैं। इस MPV में रूफ माउंटेड स्पॉइलर, बॉडी कलर्ड बम्पर और रैप अराउंड टेल लैंप्स भी होंगे। इसका BS6 मानकों को पूरा करने वाला 2.4 लीटर का डीजल इंजन 148bhp की पावर और 343nm का टॉर्क देगा। वहीं, 2.7 लीटर का पेट्रोल इंजन 164bhp की पावर और 245nm का टॉर्क देगा।