टोयोटा ने मार्च में सबसे ज्यादा बेची इनोवा क्रिस्टा, देखें टॉप-5 की लिस्ट
क्या है खबर?
टोयोटा ने पिछले महीने खूब कारें बेची हैं। कंपनी ने मार्च में घरेलू बाजार में 15,001 यूनिट्स की बिक्री की है। वहीं, पिछले साल इसी महीने में कंपनी ने कुल 7,023 वाहन बेचे थे।
इन आकंड़ो के अनुसार कंपनी ने पिछले साल के मुकाबले इस साल मार्च में 114 प्रतिशत अधिक बिक्री की है।
ग्राहकों के इनोवा क्रिस्टा और अर्बन क्रूजर को सबसे ज्यादा पसंद किया है।
यहां मार्च, 2021 में कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली कारें बताई हैं।
#1
टोयोटा इनोवा क्रिस्टा (Toyota Innova Crysta)
मार्च में कंपनी ने सबसे ज्यादा इनोवा क्रिस्टा की बिक्री की है। इसकी पिछले महीने 5,743 यूनिट्स बिकी हैं, जो मार्च, 2020 में बिकी 3,810 यूनिट्स से 51 प्रतिशत अधिक है।
इसका 2.7 लीटर का पेट्रोल इंजन 166bhp की पावर और 245Nm का टॉर्क देता है। वहीं, इसका 2.4 लीटर का डीजल इंजन 150bhp की अधिकतम पावर और 360Nm का टॉर्क देने में सक्षम है।
इसकी कीमत 16.52-24.59 लाख रुपये के बीच में है।
#2
टोयोटा अर्बन क्रूजर (Toyota Urban Cruiser)
पिछले महीने कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में दूसरा स्थान अर्बन क्रूजर ने हासिल किया है।
इसकी मार्च, 2021 में 3,162 यूनिट्स बिकी हैं। पिछले साल मार्च में इसकी एक भी यूनिट नहीं बिकी थी।
टोयोटा में लगा 1.5 लीटर का चार सिलेंडर वाला पेट्रोल इंजन 103bhp की पावर के साथ-साथ 138Nm का टॉर्क देने में सक्षम है। साथ ही पांच स्पीड मैनुअल और चार स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस है।
इसके शुरुआती कीमत 8.50 लाख रुपये है।
#3
टोयोटा ग्लैंजा (Toyota Glanza)
पिछले महीने टोयोटा की ग्लैंजा की 2,989 यूनिट्स बिकी। पिछले साल इसी महीने में कंपनी ने 1,533 ग्लैंजा बेची थी।
इसकी बिक्री में 95 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। यह मार्च, 2021 में कंपनी की तीसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है।
इसका 1.2 लीटर का माइल्ड हाइब्रिड पेट्रोल इंजन 90bhp की पावर और 113Nm का टॉर्क और 1.2 लीटर का साधारण पेट्रोल इंजन 83bhp की पावर और 113Nm का टॉर्क देता है।
इसकी शुरुआती कीमत 7.18 लाख रुपये है।
#4
टोयोटा फॉर्च्यूनर (Toyota Fortuner)
इस लिस्ट में चौथे नंबर पर टोयोटा फॉर्च्यूनर है। मार्च, 2021 में इसकी 2,136 यूनिट्स बिकी हैं, जो मार्च, 2020 में बिकी 1,100 यूनिट्स से 94 प्रतिशत अधिक है।
इसमें दिया गया 2.7 लीटर का पेट्रोल इंजन 166bhp की पावर के साथ-साथ 245Nm का टॉर्क देता है।
वहीं, 2.8 लीटर का टर्बो डीजल इंजन 204bhp की पावर और 500Nm का टॉर्क देने में सक्षम है।
इसकी कीमत 30.34-37.79 लाख रुपये के बीच में है।
#5
टोयोटा यारिस (Toyota Yaris)
टोयोटा ने पिछले महीने यारिस की 871 यूनिट्स की बिक्री की है। वहीं, पिछले साल इसी महीने इसकी कुल 424 यूनिट्स बिकी थी।
इस साल इसकी बिक्री में 105 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। इसके साथ ही यह लिस्ट में पांचवें नंबर पर है।
इसमें दिया गया 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन 107bhp की अधिकतम पावर के साथ-साथ 140Nm का टॉर्क देता है।
इसकी कीमत 9.16-14.60 रुपये के बीच में है।