भारत में लॉन्च हुई दमदार इंजन वाली इनोवा क्रिस्टा फेसलिफ्ट, जानिये कीमत और फीचर्स
कार निर्माता कंपनी टोयोटा ने आधिकारिक तौर पर भारत में अपने इनोवा क्रिस्टा के नए मॉडल फेसलिफ्ट को लॉन्च कर दिया है। टोयोटा इनोवा क्रिस्टा को भारत के मिडल क्लास लोगों को ध्यान में रखकर लॉन्च किया गया है। कंपनी की लोकप्रिय MPV इनोवा क्रिस्टा को काफी पसंद किया जाता है। इस कारण कंपनी के इसके नए मॉडल को नए फीचर्स और शानदार इंजन के साथ लॉन्च किया है ताकि इसकी बिक्री को अधिक बढ़ाया जा सके।
कई फीचर्स से लैस है कार
इस MPV में क्रोम ग्रिल लगाए गए हैं, जो इसे अधिक आकर्षक बनाते हैं। नए इनोवा क्रिस्टा मॉडल का व्हीलबेस 2750mm है। इसके साथ ही इसमें ट्यूबलेस और रेडियल एलॉय व्हील्स भी लगे हुए हैं। इस कार में रियर विंडो वाइपर वॉशर और डिफॉगर के अलावा पावर विंडोज भी लगाया गया है। कार में LED हेडलाइट्स, हलोजन हेडलैंप्स और प्रोजेक्टर हेडलैंप्स जैसे लाइटिंग फीचर हैं। साथ ही यह कार फ्रंट और बैक एडजस्टेबल हेडलाइट्स और फॉग लाइट्स से लैस है।
क्या है कीमत?
कार के केबिन की बात करें तो इसमें सात लोगों के बैठने की जगह दी गई है। साथ ही इसमें मल्टी फंक्शन पावर लेदर स्टीयरिंग व्हील भी दिया गया है। यह कार वॉइस कंट्रोल फीचर और टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम से लैस है। इसके साथ ही कनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ जैसे कई फीचर्स भी दिए गए हैं। इसके बेस मॉडल की कीमत 16.66 लाख रुपये तय की गई है और टॉप मॉडल की कीमत 24.33 लाख रुपये है।
इंजन है दमदार
टोयोटा की नई इनोवा क्रिस्टा में 2393cc का BS6 मानकों को पूरा करने वाला 2 GD FTV इंजन लगा है। यह कार 13.68kmpl का माइलेज देती है। इसमें 2.4 लीटर का डीजल इंजन भी दिया गया है, जो 3400rpm पर 148bhp की अधिकतम पावर देता है। यह कार एक ओर पेट्रोल इंजन ऑप्शन में उपलब्ध है, जो 5200rpm पर 163.7bhp की अधिकतम पावर देने में सक्षम है।
सुरक्षा के लिए दिए गए कई फीचर्स
टोयोटा की नई कार इनोवा क्रिस्टा में पावर डोर लॉक्स और सेंट्रल लॉकिंग सिस्टम के साथ एंटी थेफ्ट डिवाइस और अलार्म भी दिया गया है। लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखकर कार में ड्राइवर एयरबैग, पैसेंजर एयरबैग और नी एयरबैग के साथ-साथ फ्रंट और रियर साइड एयरबैग्स भी दिए गए हैं। इसके साथ ही इसमें बच्चों की सुरक्षा के लिए ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट और चाइल्ड सेफ्टी लॉक भी दिया गया है।